Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खगड़िया में रिश्ते की मौसी ने किया भाई-बहन का अपहरण, मांग रही फिरौती

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:26 AM (IST)

    खगड़िया में एक रिश्तेदार मौसी पर अपनी चचेरी बहन के बेटे और बहन की गोतनी की बेटी का अपहरण करने का आरोप लगा है। बलुआही बस स्टैंड के पास से लापता बच्चों के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि अपहरणकर्ता बच्चों को छोड़ने के बदले फिरौती की मांग कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ॉ।

    Hero Image
    दोनों की मां ने पुलिस से की शिकायत। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। खगड़िया में रिश्ते में लगने वाली मौसी ने ही अपनी चचेरी बहन के पुत्र व बहन के गोतनी की पुत्री का अपहरण कर लिया है। अब मोबाइल से बच्चों को छोड़ने के एवज में फिरौती की मांग कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला बलुआही बस स्टैंड के समीप की सहनी टोला का है। अपहृत 12 साल के मन्नू कुमार व 14 साल की रूपम कुमारी के तीन दिनों से गायब होने के बाद स्वजनों ने काफी खोजबीन की।

    रविवार को अपहृत रूपम की मां रेशमा देवी व मन्नू की मां तृप्ति देवी नगर थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी कि अपहरण से दो दिन पहले बेगूसराय के नीमा चांदपुरा की निभा कुमारी रेशमा के घर पर आई थी। वह रिश्ते में रेशमा की चचेरी बहन लगती है।

    रेशमा व तृप्ति का कहना हुआ कि दो दिनों तक निभा कुमारी रही। उसके बाद दोनों बच्चों को साथ लेते चली गई। जब इसका पता चला, तो अपहृत के स्वजन बेगूसराय के संबंधित थाना जाकर बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई।

    स्वजनों का कहना हुआ कि निभा की मां व अन्य स्वजनों से मिलकर सारी बातें बताई, तो निभा से बात की गई। निभा दोनों बच्चों को छोड़ने के एवज में फिरौती की मांग करने लगी। बेगूसराय थाना की पुलिस खगड़िया थाना में शिकायत करने की बात कही।

    अपहृत के एक स्वजन ने तो यहां तक बताया कि निभा ने पैसे भेजने के लिए स्कैनर भी भेज दिया। उसके बाद मोबाइल नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। हालांकि, कितनी की फिरौती मांगी गई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    इधर, नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि, मिली अर्जी के आलोक में केस दर्ज किया गया है। गहन जांच- पड़ताल की जा रही है। पहली प्राथमिकता दोनों बच्चों की सकुशल बरामदगी की है।

    मालूम हो कि एक पखवारा पहले भी एक स्कूली बच्चे के गायब होने बाद खलबली मच गई थी। बाद में बच्चा मानसी स्टेशन पर बेहोशी हालत में मिला था।