Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, कद्दावर नेता ने छोड़ी जन सुराज पार्टी; लालू का 'लालटेन' थामा

    बिहार की राजनीति (Bihar Politics News) में सियासी उलटफेर का खेल जारी है। जन सुराज पार्टी के खगड़िया जिलाध्यक्ष और पूर्व प्रमुख नरेश बादल ने पार्टी से इस्तीफा देकर राजद का दामन थाम लिया है। नरेश बादल के राजद में शामिल होने से जन सुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है वहीं राजद के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

    By Amit Jha Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 17 Jan 2025 07:52 PM (IST)
    Hero Image
    जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। फाइल फोटो PTI

    संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया)। गोगरी नगर परिषद क्षेत्र में शुक्रवार को एक मदरसा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) के खगड़िया जिलाध्यक्ष और पूर्व प्रमुख नरेश बादल ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। नरेश बादल (Naresh Badal) का राजद में जाना, नव वर्ष पर जहां जन सुराज पार्टी को झटके के समान है, वहीं राजद के लिए एक उपलब्धि मानी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर पूर्व सांसद और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव एवं प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

    तेजस्वी यादव की नीतियों से प्रभावित हुए नरेश बादल

    पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav News) की नीतियों और वादों से प्रेरित होकर नरेश बादल ने राजद में शामिल होने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो कहते हैं, वह करते हैं।

    राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजद जिलाध्यक्ष के समक्ष सदस्यता ग्रहण करते नरेश बादल। फोटो- जागरण

    'हर महिला को मिलेंगे 2500 रुपये'

    इस मौके पर तेजस्वी यादव की आगामी योजनाओं का उल्लेख किया गया। राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि, राजद सामाजिक न्याय की पार्टी है। गरीबों की आवाज है। यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो महिलाओं के लिए 'माई बहिन योजना' शुरू कर हर महिला को 2,500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन और विधवा पेंशन को चार सौ रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये किया जाएगा। वृद्धजन पेंशन भी चार सौ से बढ़ाकर 1,500 रुपये किया जाएगा। प्रत्येक घर को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

    राजद ने एनडीए सरकार पर हमला बोला

    राजद के प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ने कहा कि एनडीए के शासन में महंगाई ने बिहारवासियों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ही बिहार को महंगाई के जाल से बाहर निकाल सकते हैं।

    इस मौके पर युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव समेत राजकिशोर राज, ओमप्रकाश यादव आदि उपस्थित थे। राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद नरेश बादल ने कहा कि वह पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'प्रशांत किशोर मानसिक रूप से कमजोर', मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा- मैं ले जाऊंगा अस्पताल

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश पर अटकलों के बीच ये क्या बोल गए मुकेश सहनी, महागठबंधन में शामिल होंगे CM?