Khagaria News: तंत्र-मंत्र के आरोप में घर से उठाकर ओझा की हत्या, कुसहा-छड़की नदी से एतबारी सदा का शव बरामद
बिहार में अलौली थाना क्षेत्र के कुसहा-छड़की नदी से पुलिस ने एक ओझा का शव बरामद किया। एतबारी सदा नामक ओझा का अपराधियों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें एक दर्जन नामजद और पांच अज्ञात लोगों को शामिल किया गया है।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। बिहार के खगड़िया में अलौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसहा-छड़की नदी से एक ‘ओझा’(झाड़-फूंक करने वाला व्यक्ति) का शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया।
अलौली थाना क्षेत्र की रटनाहा मुसहरी में घर में सोए ओझा एतबारी सदा का अपराधियों ने बुधवार रात को मारपीट करते हुए अपहरण कर लिया था।
गांव से तीन किलोमीटर दूर ले जाकर बांध के समीप उसकी हत्या कर शव को कुसहा-छड़की नदी में फेंक दिया।
अब जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी राकेश कुमार ने अलौली के एसडीपीओ टू संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
टीम ने उसी गांव के जोगिंद्र सदा व उसकी पत्नी मंजू देवी को गिरफ्तार कर जब पूछताछ आरंभ की, तो सामने आया कि एतबारी सदा की हत्या कर दी गई।
मृतक एतबारी सदा की पत्नी की शिकायत पर एक दर्जन नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
कहा गया है कि एतबारी सदा ओझा- गुणी का काम करता था। बुधवार की देर रात उक्त आरोपित के साथ अन्य लोग आए और घर में सो रहे एतबारी सदा को उठाकर मारपीट करते हुए साथ ले गए।
मुख्य आरोपित समेत दो को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी पुलिस गिरफ्त में होंगे।- राकेश कुमारएसपी, खगड़िया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।