Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: अब खगड़िया की बारी... 20 सितंबर को CM नीतीश का दौरा, जिले को देंगे कई तोहफे

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:18 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 सितंबर को खगड़िया आ रहे हैं। वे सतीश नगर में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सतीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे बेलदौर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके दौरे को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं और नेताओं ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 20 सितंबर को सतीश नगर में होगा आगमन

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन 20 सितंबर को खगड़िया के सतीश नगर में होगा। मुख्यमंत्री सतीश नगर में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सतीश प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री माध्यमिक विद्यालय, सतीश नगर कोरचक्का के प्रांगण में जीविका द्वारा लगाए जा रहे स्टॉल का नीरीक्षण करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, विभिन्न सरकारी योजनाओं का शिलान्यास, व उद्घाटन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के कोसी उच्च विद्यालय, पनसलवा के मैंदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। जदयू व भाजपा के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है।

    सतीश नगर में प्रतिमा एवं सभा स्थल हेलीपेड स्थल पर की जा रही तैयारी का जायजा लिया। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले की दर्जनों प्रमुख योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। खगड़िया को एक बार फिर कई सौगातें मिलने वाली हैं।

    भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब-जब खगड़िया की धरती पर कदम रखते हैं, तब-तब खगड़िया वासियों की अपार संभावनाएं साकार होती हैं।

    इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सतीश प्रसाद सिंह के ज्येष्ठ पुत्र एवं जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, उनके छोटे पुत्र सुशील कुमार सिंह, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, भाजपा जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, जदयू जिला उपाध्यक्ष नंदलाल मंडल, भाजपा जिला महामंत्री डा. इंदूभूषण कुशवाहा आदि मौजूद थे।