Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपहार पाकर गदगद हुए पाठक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Oct 2019 06:33 PM (IST)

    खगड़िया। जयप्रकाश नगर स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में अबकी बार सबको उपहार योजना के तह ...और पढ़ें

    Hero Image
    उपहार पाकर गदगद हुए पाठक

    खगड़िया। जयप्रकाश नगर स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में 'अबकी बार सबको उपहार' योजना के तहत इनामी कूपन के माध्यम से उपहार दिए जा रहे हैं। उपहार पाकर पाठक काफी खुश हैं।

    सन्हौली की शोभा देवी उपहार पाने के बाद कहा कि दैनिक जागरण पाठकों के बीच बराबर उपहार वितरित करती है। मैं वर्षों से इस अखबार से जुड़ी हुई हूं। जागरण की खबर विश्वसनीय होती है। मूसलाधार बारिश में जब शहर डूब गया, तो दैनिक जागरण शहरवासियों के दर्द को लगातार सामने लाने का काम किया। गुरुवार को जयप्रकाश नगर स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में उपहार लेने को लेकर भीड़ लगी रही। पाठकों ने दैनिक जागरण के इस योजना की प्रशंसा की। दैनिक जागरण की ओर से 'अबकी बार सबको उपहार' योजना लाकर पाठकों को निश्चित उपहार दिए जा रहे हैं। अखबार में प्रकाशित कूपन प्रपत्र जमा करने वाले पाठकों को लगातार नौंवे दिन गुरुवार को भी उपहार दिए गए। गुरुवार को एक दर्जन से अधिक पाठकों के बीच उपहार का वितरण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना के तहत अखबार में कूपन व प्रपत्र प्रकाशित किया गया है। प्रपत्र पर साठ कूपन चिपका कर व प्रपत्र भरकर जमा करने के बदले जागरण की ओर से उपहार दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को भी पाठकों के बीच उपहार वितरित नियत समय के अनुसार किया जाएगा। गुरुवार को सन्हौली की शोभा देवी, लाभगांव के सतेंद्र कुमार स्नेही आदि पुरस्कार पाकर खुश दिखे।