स्वच्छाग्रहियों का अनशन जारी
खगडि़या। अपनी मांगों को लेकर स्वच्छाग्रहियों का समाहरणालय के समक्ष धरना व अनशन लगातार च ...और पढ़ें

खगडि़या। अपनी मांगों को लेकर स्वच्छाग्रहियों का समाहरणालय के समक्ष धरना व अनशन लगातार चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। स्वच्छाग्रही मानदेय राशि व जियोटैगिग की राशि की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
रविवार को स्वच्छाग्रहियों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। सरकार के विरुद्ध नारे लगाए। इस मौके पर एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नवल किशोर कुमार ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर स्वच्छाग्रहियों की उपेक्षा की जा रही हैं। उन्हें मानदेय राशि तक नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत प्रेरक व स्वच्छताग्रहियों के प्रति जिले के सभी पदाधिकारी उदासीनता बरत रहे हैं। जबकि ओडीएफ कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात एक कर दिया है। कहा कि पर्व के इस मौसम में भी मानदेय राशि नहीं दी जा रही है। जियो टेगिग राशि भी नहीं दी गई है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामनंदन पासवान, संजीत कुमार, कल्पना पांडेय आदि ने कहा कि जब तक सभी स्वच्छाग्रहियों को मानदेय या प्रोत्साहन राशि एवं जियो टैंगिग की राशि नहीं दी जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर समीर कुमार, मनीष कुमार सिंह, नरेश कुमार, बंटी कुमार, शिव शंकर दास, रंजीत कुमार, आजाद कुमार, सुधीर कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।