Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puja Special Train: मानसी से दिल्ली जाना हुआ आसान, पहली बार चलेगी सीधी ट्रेन; यहां देखें टाइमटेबल

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:17 PM (IST)

    त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग ने खगड़िया से कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। मानसी से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन पहली बार चलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जोगबनी-आगरा कैंट और कटिहार-मुंबई सेंट्रल के लिए भी स्पेशल ट्रेनें खगड़िया होकर चलेंगी जिनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

    Hero Image
    मानसी से दिल्ली के लिए पहली बार चलेगी सीधी ट्रेन। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। आगामी पर्व-त्योहार के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए विभागीय स्तर पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। ताकि यात्रियों को आने- जाने में सुविधा हो। इसे लेकर विभाग ने मानसी से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहला मौका है, जब पहली बार मानसी जंक्शन से सीधी ट्रेन नई दिल्ली के लिए चलेगी। गाड़ी संख्या 04454 नई दिल्ली-मानसी स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।

    वहीं, गाड़ी संख्या 04453 मानसी -नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन में सिर्फ जनरल और स्लीपर कोच होंगे। यह ट्रेन नई दिल्ली और हाजीपुर के बीच वैशाली एक्सप्रेस के मार्ग पर चलेगी।

    उसके बाद यह ट्रेन शाहपुर- पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया होते हुए मानसी आएगी। इससे जिले के लोगों को काफी फायदा होगा।

    खगड़िया होकर चलेगी जाेगबनी-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन

    विभागीय स्तर पर खगड़िया होकर जोगबनी- आगरा कैंट के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। आगरा कैंट से कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, बरौनी, खगड़िया, कटिहार होकर जोगबनी के लिए यह ट्रेन 11 ट्रिप चलेगी। गाड़ी संख्या 04195 आगरा कैंट- जोगबनी स्पेशल 12 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

    जिसमें 26 सितंबर को यह ट्रेन नहीं चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04196 जोगबनी-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन 13 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। जिसमें 27 सितंबर को यह ट्रेन नहीं चलेगी। यह ट्रेन ग्वालियर, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया रूट से चलेगी।

    खगड़िया के रास्ते कटिहार-मुंबई सेंट्रल के लिए चलेगी ट्रेन

    त्योहारों के दौरान खगड़िया होकर कटिहार से मुंबई सेंट्रल के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। जो वापी सूरत, बड़ोदरा, होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 09189/90 मुंबई सेंट्रल- कटिहार स्पेशल ट्रेन, मुंबई सेंट्रल से चार अक्टूबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

    वहीं, कटिहार से सात अक्टूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। एक सितंबर से इसकी बुकिंग आरंभ हो जाएगी।