Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट, ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे शिकायत

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 02:25 PM (IST)

    खगड़िया पुलिस ने नागरिकों की सुविधा के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी में पुलिस की उपलब्धियों की ज ...और पढ़ें

    Hero Image

    खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। खगड़िया पुलिस के बढ़ते कदम में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है। खगड़िया पुलिस की ओर से रविवार को एक वेबसाइट लांच किया गया है।

    यह वेबसाइट नागरिकों की परेशानी दूर करेंगे। एसपी राकेश कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वेबसाइट को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

    बताया गया कि वेबसाइट आरंभ कर दिया गया है। यह प्रयास डिजिटल के क्षेत्र में एक मजबूत कदम है। इस मौके पर साइबर डीएसपी निशांत गौरव भी मौजूद थे।

    एसपी ने कहा कि हमारी टीम ने अच्छा काम किया है। इस वेबसाइट के लांच होने के बाद हिंदी और अंग्रेजी में लोग पुलिस की उपलब्धियों की जहां जानकारी ले सकेंगे। वहीं, अपनी परेशानी को दूर करने हेतु ऑनलाइन उपयोग भी कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें शिकायत, सुझाव व प्रतिक्रियाएं भी ली जाएगी। एसपी ने बताया कि नागरिक सेवा शिकायत से संबंधित, किराया दरों का सत्यापन, वेरिफिकेशन से लेकर अन्य परेशानी से मुक्ति को लेकर सुविधाएं आसान बनाया गया है।

    इसमें एसपी से लेकर सभी अधिकारियों, थानेदारों के बारे में जानकारी रहेगी। सभी के मोबाइल नंबर, ईमेल से लेकर अन्य जानकारी रहेगी। लोग किसी भी प्रकार के वेरिफिकेशन के लिए घर बैठे ऑनलाइन अर्जी दे सकते हैं। जिसमें नाम, पूरा पता व मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

    अर्जी को संबंधित थाने को भेजा जाएगा और निर्धारित समय के अंदर परेशानी दूर होगी। बिहार पुलिस का लिंक भी है। वहीं महिला थाना, साइबर थाना आदि का हेल्प लाइन नंबर वेबसाइट पर उपलब्ध है। वेबसाइट में अन्य जानकारियों के साथ हिस्ट्रीशीटरों की भी विस्तृत जानकारी रहेगी।

    इसमें जिला पुलिस कंट्रोल रूम, एसपी, डीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के डिटेल्स रहेंगे। एसपी ने बताया कि नागरिकों की परेशानी कम करने, शिकायत, सुझाव, प्रतिक्रिया समय- समय पर लिए जाएंगे और वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।