Katihar Patna Intercity: कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को मिला एक और स्टॉपेज, MP ने दिखाई हरी झंडी
गौछारी स्टेशन पर कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। वर्षों से चली आ रही मांग पूरी हुई। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। इस ठहराव से स्थानीय लोगों को अब महेशखूंट या पसराहा जाने की आवश्यकता नहीं होगी जिससे यात्रा में सुविधा होगी।
जागरण टीम, गोगरी/महेशखूंट (खगड़िया)। कटिहार-बरौनी रेल खंड पर स्थित गौछारी स्टेशन पर बुधवार की सुबह ज्यों ही कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस रुकी, त्यों ही हर चेहरे पर खुशी दौड़ गई।क्षेत्र वासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई।
मालूम हो कि गौछारी स्टेशन पर कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर क्षेत्र वासियों ने लंबे समय तक आंदोलन चलाया। खटहा-गौछारी के एक युवक चंदन कुमार ने 10 अक्टूबर 2022 को संकल्प लिया था कि जबतक गौछारी स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होगा, तबतक बाल-दाढ़ी नहीं बनाएंगे।
बुधवार को उनका संकल्प पूरा हुआ और उन्होंने बाल-दाढ़ी कटवाई। गौछारी स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा भी लगातार प्रयासरत रहे। उनकी मेहनत ने भी रंग लाया।
इधर, बुधवार की सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर अप कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस गौछारी स्टेशन पर रुकी। यहां से खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा, गौछारी रेलवे स्टेशन पर वर्षों से इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की जा रही थी, जो आज पूरी हो गई। हमने जो कहा, वह कर दिखाया।
उन्होंने इसको लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को धन्यवाद भी दिया। सांसद ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से यहां के लोगों सहित आसपास के लोगों को काफी सुविधाएं होंगी। इस ट्रेन को पकड़ने के लिए पहले लोगों को महेशखूंट अथवा पसराहा जाना पड़ता था। अब वे अपने स्टेशन से ही इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि गौछारी ही नहीं, बल्कि पूरे खगड़िया के विकास को लेकर संकल्पित हूं। चुनाव पूर्व जो-जो वादे किए थे, उसे निभाने का प्रयास जारी है।
इस अवसर पर गौछारी स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस मौके पर लोजपा (रा) जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, भाजपा नेता नीतीश सिंह, रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के सुभाषचंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।