Khagaria News: खगड़िया और मानसी स्टेशन पर हो रहा है नया काम, यात्रियों को मिलेगा लाभ
खगड़िया जिले के स्टेशनों पर यात्रियों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं। सोनपुर मंडल ने खगड़िया और मानसी स्टेशन के लिए तीन मशीनें आवंटित की हैं जिससे राजस्व में वृद्धि का अनुमान है। इन मशीनों से यात्रियों को कम कीमत पर शुद्ध पानी मिलेगा जिससे रेलवे की जल आपूर्ति में सुधार होगा। पांच रुपये में एक लीटर पानी मिल सकेगा।
जागरण संवाददाता, खगड़िया। जिले के स्टेशनों पर कैटरिंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को स्टेशन पर शुद्ध जल आपूर्ति को लेकर वाटर वेंडिंग मशीन लगाए जा रहे हैं।
जिससे लोगों को सस्ते दर पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इसे लेकर सोनपुर मंडल की ओर से खगड़िया और मानसी स्टेशन के लिए तीन नए वाटर वेंडिंग मशीन आवंटित किए गए हैं।
जिसे स्थापित कर, 5.60 लाख सालाना राजस्व और 27.30 लाख के कॉन्ट्रैक्ट राशि प्राप्त होने का अनुमान है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि सोनपुर मंडल में यात्री सुविधाओं के साथ- साथ रेल राजस्व में कैटरिंग में ऐतिहासिक वृद्धि हो रही है।
कैटरिंग से 42 प्रतिशत और वाटर वेंडिंग मशीन से 62 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई। खगड़िया में दिया गया तीन वाटर वेंडिंग मशीन यह विस्तार रेलवे की जल आपूर्ति को सतत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है।
यह आम यात्रियों के लिए भी सुगम होगा। वाटर वेंडिंग मशीन में पांच रुपये डालकर लोग एक लीटर शुद्ध व शीतल पेयजल आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके संचालन व रखरखाव में भी अधिक समस्या नहीं होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।