Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इस बार लालू-नीतीश और मोदी के लिए नहीं...', आर-पार के मूड में प्रशांत किशोर; दे दिए साफ संकेत

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 02:46 PM (IST)

    खगड़िया में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी बिहार चुनाव में वोट बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए दें। उन्होंने लालू तेजस्वी मोदी और नीतीश पर निशाना साधते हुए जनता से जन सुराज स्थापित करने का आह्वान किया और तीन संकल्पों को पूरा करने का वादा किया।

    Hero Image
    अपने बच्चों की शिक्षा व रोजगार को लेकर करें वोट : प्रशांत किशोर

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। बिहार चुनाव में इस बार लालू, नीतीश व मोदी के लिए नहीं, किसी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है। जनता का राज स्थापित करने के लिए देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त बातें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने खगड़िया शहर से सटे मथुरापुर खेल मैदान में रविवार को आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित करते हुए कही।

    उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वोट अपने-अपने बच्चों के लिए करिए। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आपलोग अपने बच्चों की चिंता नहीं करते हैं, परंतु नेता अपने बच्चों की चिंता करते हैं।

    उनका बेटा नौवीं पास हो या न हो, पर उन्हें ‘राजा’ बनाना चाहते हैं, इसलिए आप सब भी अपने बच्चों की चिंता करें। उनकी शिक्षा व रोजगार को लेकर वोट करें। जनता का राज, जन सुराज को स्थापित करें।

    उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोट बिहार के लोगों का है, इसलिए फैक्ट्री भी बिहार में लगनी चाहिए।

    उन्होंने कहा, इसबार चुनाव में जन सुराज का राज स्थापित हुआ, तो तीन संकल्पों को अवश्य पूरा किया जाएगा। बोले, जनता का राज स्थापित हुआ, तो इसबार छठ में घर आने वाले लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। बच्चे इंग्लिश स्कूल में पढ़ें, इसके लिए सरकार पैसा देगी।

    इस मौके पर जन सुराज के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरुण, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, लोक गायक सुनील छैला बिहारी, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह आदि मौजूद थे।