Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोसी को छोड़कर सभी नदियों के जलस्तर में आई कमी, खतरे के निशान से 72 सेंटीमीटर ऊपर

    खगड़िया में गंगा बूढ़ी गंडक और बागमती के जलस्तर में कमी आई है लेकिन कोसी नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। बलतारा में कोसी खतरे के निशान से ऊपर है। बागमती का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर है जबकि बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से नीचे चली गई है। गंगा के जलस्तर में भी कमी दर्ज की गई है।

    By Amit Jha Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:02 PM (IST)
    Hero Image
    कोसी को छोड़कर सभी नदियों के जलस्तर में आई कमी

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। गंगा, बूढ़ी गंडक और बागमती के जलस्तर में लगातार कमी आ रही है। इधर, कोसी दो दिनों से फिर आंखें दिखाने लगी हैं। कोसी के जलस्तर में दो दिनों से वृद्धि जारी है। खगड़िया के बलतारा में वह खतरे के निशान से 72 सेंटीमीटर ऊपर है। मालूम हो कि कोसी 14 अगस्त को स्थिर रही। 15 अगस्त को फिर कोसी का जलस्तर बढ़ा। 16 से लेकर 18 अगस्त तक कोसी के जलस्तर में उतार आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 अगस्त से कोसी की प्रवृति बढ़ने की है। 20 अगस्त को कोसी का जलस्तर 34.57 मीटर रहा। 20 अगस्त की दोपहर 12 बजे कोसी बराज (भीमनगर बराज) का डिस्चार्ज डेढ़ लाख क्यूसेक रहा। यहां कोसी की प्रवृति बढ़ने की है। खगड़िया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-दो, के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि अभी कोसी बढ़ेगी।

    बागमती की प्रवृति लगातार घटने की है। 20 अगस्त को भी बागमती की प्रवृति घटने की बताई गई है। बागमती का जलस्तर खगड़िया के संतोष जलद्वार के पास 20 अगस्त को 36.16 मीटर दर्ज किया गया। हालांकि बागमती अभी भी खतरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर है।

    12 घंटे के दौरान गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की आई कमी

    गंगा के जलस्तर में भी निरंतर उतार जारी है। खगड़िया के खारा धार जलद्वार के पास 20 अगस्त की सुबह छह बजे गंगा का जलस्तर 34.34 मीटर रहा। 19 अगस्त की संध्या यहां जलस्तर 34.44 मीटर था। 12 घंटे के दौरान गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की कमी आई है। लेकिन अभी भी वह खतरे के निशान से 27 सेंटीमीटर ऊपर है।

    बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से आई नीचे

    बूढ़ी गंडक कई दिनों के बाद 19 अगस्त की संध्या खतरे के निशान से नीचे आ गई। 19 अगस्त की संध्या खगड़िया के एनएच-31 ब्रिज (अघोरी स्थान) के पास बूढ़ी गंडक का जलस्तर 36.52 मीटर रहा।

    यहां खतरे का निशान 36.60 मीटर है। 20 अगस्त की सुबह छह बजे बूढ़ी गंडक का जलस्तर 36.50 मीटर दर्ज किया गया। 12 घंटे के दौरान जलस्तर में मात्र दो सेंटीमीटर की कमी आई है। बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से अब 10 सेंटीमीटर नीचे है।