सालों का इंतजार खत्म! बिहार के इस शहर में होगा नई फोरलेन सड़क का निर्माण, 13.69 करोड़ आएगी लागत
खगड़िया शहर के राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक 13.69 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इस सड़क के बनने से स्टेशन रोड पर यातायात सुगम होगा और खगड़िया स्टेशन व बखरी बस स्टैंड तक लोगों का आना-जाना आसान हो जाएगा। जर्जर सड़क और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
जागरण संवाददाता, खगड़िया। शहर की हृदय स्थली राजेंद्र चौंक से बखरी बस स्टैंड तक जल्द फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। जिससे स्टेशन रोड में आवागमन सुलभ हो सकेगा। इस सड़क का निर्माण 13.69 करोड़ रुपये की लागत से होगा। निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरा कर ली गई है।
इसे लेकर एलओए भी प्राप्त किया जा चुका है। अब एग्रीमेंट की प्रक्रिया की जा रही है। जिसके पूरा हाेने के बाद निर्माण प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। इस सड़क के निर्माण होने से लोगों को खगड़िया स्टेशन (Khagaria Station) और बखरी बस स्टैंड तक आने जाने में काफी सुविधा होगी।
बताते चलें कि यह सड़क वर्षाें से जर्जर पड़ी है। सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। कुछ जगहों पर गड्ढे में मिट्टी व ईंट के टुकड़े भरे गए हैं। जिससे पूरी सड़क उबड़-खाबड़ हो गई है। जिस पर वाहन की कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल होता है। वहीं, वर्षा होने पर इस सड़क पर जल जमाव भी होता है।
जिसके बाद इस सड़क की स्थिति और भी नारकीय हो जाती है। बता दें कि स्टेशन रोड में राजेंद्र चौक से लेकर बखरी बस स्टैंड काफी भीड़ भाड़ रहती है। सड़क के किनारे फुटपाथ पर दुकानें सजती हैं। जिससे यहां काफी भीड़ लगती है।
जर्जर सड़क के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे भी लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां फोरलेन सड़क के बन जाने से लोगों काे स्टेशन और बखरी बस स्टैंड तक आने जाने में काफी सुविधा होगी। वहीं, जाम की समस्या भी कम होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।