Khagaria News: पहले पर घर पर मचाया उत्पात, मां से मांगी रंगदारी; फिर नशे की हालत में स्कूल पहुंचा हेडमास्टर
खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। प्रधानाध्यापक पर घर पर उत्पात मचाने और परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप है। वह पहले भी शराब के नशे में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

संवाद सूत्र, जागरण, बेलदौर (खगड़िया)। खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय कुरहा बासा के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार को शराब के नशे में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
विद्यालय से उसकी गिरफ्तारी की गई। आरोपित प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शराब के नशे में सोमवार की देर रात से ही अपने घर पर उत्पात मचा रहा था। सूचना पर रात में जब डायल 112 की पुलिस पहुंची, तो वह फरार हो गया।
मंगलवार सुबह उसने फिर घर पर ड्रामा शुरू किया और वहां से शराब के नशे में ही विद्यालय पहुंच गया। जांच में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है।
आरोपित प्रधानाध्यापक की मां के आवेदन पर केस कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपित की मां कुरहा बासा की निर्मला देवी ने बेलदौर थाना में आवेदन देकर कहा है कि राजेश कुमार शराब के नशे में अक्सर स्वजन के साथ मारपीट करता है।
सोमवार की रात भी उसने शराब पीकर मारपीट की। उसने उनको व भाई मुकेश कुमार आदि को पीटा। मां से रंगदारी भी मांगी। आरोपित प्रधानाध्यापक इससे पूर्व भी 15 मई, 2023 को शराब के नशे में गिरफ्तार हो चुका है।
बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि उक्त प्रधानाध्यापक शराब के नशे में दूसरी बार गिरफ्तार हुआ है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इधर विद्यालय के पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने आरोपित प्रधानाध्यापक पर विभागीय अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
डीपीओ निशीथ प्रणीत सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी बीईओ से ली जा रही है। जांच-पड़ताल के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।