Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khagaria News: बिहार में मिड डे मील में अंडा नहीं मिलने पर सड़क पर उतरे बच्चे, समझाने में पुलिस के छूटे पसीने

    Khagaria News बिहार के एक प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन में अंडा नहीं मिलने पर बच्चों ने सड़क जाम कर दी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा था। पुलिस और पंचायत के अधिकारियों ने बच्चों को समझाया और उन्हें सड़क से हटाया। प्रधानाध्यापक ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 20 Dec 2024 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    अंडे के लिए सड़क पर उतरे छात्र (जागरण)

     संवाद सूत्र, परबत्ता(खगड़िया)। Khagaria News: प्रखंड क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय वैसा में मध्याह्न भोजन में अंडा नहीं मिला तो बच्चे सड़क पर उतर आए और वैसा फील्ड के पास में महेशखूंट- अगुवानी पथ को जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार वैसा पंचायत के कन्या प्राथमिक विद्यालय वैसा में मेनू के अनुसार छात्र-छात्राओं को मध्यान भोजन नहीं मिलने के कारण बच्चे पहले से ही आक्रोशित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को भी मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने और अंडा नहीं दिए जाने से बच्चे आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर गए। वैसा फील्ड के पास में महेशखूंट- अगुवानी पथ को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर मड़ैया सहायक थानाध्यक्ष धर्मराज पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को काफी देर तक समझाया बुझाया।छात्राओं का कहना था कि पिछले कई दिनों से उसे मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है।

    शुक्रवार को अंडा भी नहीं मिला। अंत में सहायक थानाध्यक्ष के साथ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव ने काफी देर तक समझाया बुझाया उसके बाद छात्र-छात्रा सड़क से हटे। हालांकि इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजाधर पंडित ने कहा कि आज ही थोड़ा अंडा देने में विलंब हुआ था। वह पूर्व से नियम के अनुसार मध्याह्न भोजन देते आ रहे है। जबकि प्रखंड मध्यान भोजन प्रभारी कुमार मनीष ने बताया कि वे जांच कर कार्रवाई करेंगे।

    संतुलित पौष्टिक आहार देने की योजना में फिसड्डी

    स्कूली बच्चों को संतुलित पौष्टिक आहार देने की योजना बेलदौर में कागजों पर सीमटती नजर आ रही है। अंडा व फल बच्चों के थाली में तो नहीं दिख रही है, हां कागजों पर जरूर चलाया जा रहा है जिससे इस योजना के मकसद पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। शुक्रवार को दैनिक जागरण टीम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का ऑन द स्पॉट जायजा लिया गया। जायजा के दौरान विद्यालय में कई तरह की खामियां उजागर हुई।

    अंडा खाने के कई फायदे हैं 

    • प्रोटीन का अच्छा स्रोत: अंडा प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है, जो शरीर के लिए आवश्यक है।
    • विटामिन और मिनरल्स: अंडा विटामिन ए, डी, ई, के और बी12 के साथ-साथ आयरन, जिंक, और कैल्शियम जैसे मिनरल्स का भी अच्छा स्रोत है।
    • वजन प्रबंधन: अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है, जो वजन प्रबंधन में मदद करता है।
    • त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद: अंडा में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं।

    Bihar Teacher News: यूपी से बन रही थी बिहार में शिक्षकों की हाजिरी, शिक्षा विभाग भी हैरान; अब होगा एक्शन

    Ara News: अचानक थाने क्यों पहुंचे भोजपुर के एसपी डी राजन? मच गया हड़कंप; डायल 112 का किया निरीक्षण