Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खगड़िया: आपसी विवाद में भाई ने ली भाई की जान, घरेलू विवाद में चाकू से किए कई वार, अस्पताल में तोड़ा दम

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 11 May 2023 11:46 PM (IST)

    खगड़िया के गोगरी क्षेत्र के रामपुर में आपसी विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। रामपुर निवासी मो. संजार का अपने भाई के साथ घरेलू विवाद हुआ। इस विवाद में मो. अंजार ने अपने भाई संजार पर चाकू से हमला कर दिया।

    Hero Image
    चाकू से हमला कर सहोदर भाई ने भाई की हत्या कर दी।

    संवाद सूत्र, खगड़िया: खगड़िया के गोगरी क्षेत्र के रामपुर में आपसी विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर निवासी मो. तनवीर के बेटे मो. संजार का अपने भाई के साथ घरेलू विवाद हुआ। इस विवाद में मो. अंजार ने अपने भाई संजार पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

    गंभीर रूप से जख्मी संजार को उसके स्वजन गोगरी रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही गोगरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार गोगरी रेफरल अस्पताल पहुंचे और घटना की छानबीन की।

    आपसी विवाद में भाई ने भाई पर किया हमला

    थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी विवाद में भाई द्वारा चाकू से हमला किया गया, जिसमें संजार की मौत हुई। मामले की छानबीन की जा रही है।

    एसडीपीओ ने केस दर्ज कर गिरफ्तारी के दिये निर्देश 

    वहीं सूचना पर एसडीपीओ मनोज कुमार भी रेफरल अस्पताल गोगरी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसडीपीओ ने बताया कि घटना आपसी विवाद में घटित हुई है। चाकू से हमला किए जाने से संजार की मौत हुई है। मामले में केस दर्ज करने और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।