Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब मामले में गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 10:05 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। मुफस्सिल पुलिस द्वारा शराब मामले में फरार हरभजन वर्मा उर्फ मिथुन कुमार को

    Hero Image
    शराब मामले में गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। मुफस्सिल पुलिस द्वारा शराब मामले में फरार हरभजन वर्मा उर्फ मिथुन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह रांको का रहने वाला बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि उसके घर से शराब की बोतल बरामद हुई थी। वह भाग गया था। जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ===

    बैंक के ऋण पदाधिकारी ने कर ली ढाई लाख की हेराफेरी, केस दर्ज

    जागरण संवाददाता, खगड़िया: फिनसर्व बैंक शाखा से ऋण पदाधिकारी और अन्य द्वारा ढाई लाख की हेराफेरी का मामला सामने आया है। इस बाबत उक्त बैंक के मैनेजर लालबिहारी यादव द्वारा नगर थाना में केस दर्ज कराया गया है। जिसमें कहा गया है कि वैशाली, भगवानपुर के रोशन कुमार, बैंक के एबीएम, मुंगेर के राकेश रोशन, बैंक के बीइओ और कटिहार के प्रभात कुमार लोन आफिसर के पद पर कार्यरत थे और फील्ड से ग्राहकों से तगादा भी करते थे। आरोप है कि नौ अक्टूबर को उपरोक्त तीनों पर संदेह हुआ, तो जांच की गई। सामने आया कि तीनों ने मिलकर 2,53,150 रुपये की हेराफेरी की है। थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

    ===

    शराब नष्ट की गई

    संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया): अलग-अलग मामलों में जप्त छह सौ लीटर विदेशी शराब को बेलदौर थाना परिसर में मंगलवार को विनिष्ट किया गया। इस दौरान बेलदौर सीओ सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक वरीय पदाधिकारी के आदेश बाद थाना परिसर में गड्ढे खोदकर जेसीबी की मदद से शराब नष्ट की गई।

    === गिरफ्तार तीन आरोपित भेजे गए जेल

    संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया): बेलदौर पुलिस ने एस ड्राइव के तहत अलग अलग मामले के तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक ढाढी गांव के अमजद मियां को गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर गवास से सिकंदर सिंह एवं नरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने इसकी जानकारी दी।