Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बौरना को हराकर डुमरिया खुर्द ने कप पर जमाया कब्जा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 06:20 PM (IST)

    संवाद सूत्र गोगरी (खगड़िया) गोगरी रजिस्ट्री आफिस के मैदान में मां अंबे वालीबाल क्लव उसरी की

    Hero Image
    बौरना को हराकर डुमरिया खुर्द ने कप पर जमाया कब्जा

    संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया): गोगरी रजिस्ट्री आफिस के मैदान में मां अंबे वालीबाल क्लव उसरी की ओर से आयोजित डे नाइट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ। फाइनल मैच डुमरिया खुर्द और बड़ी बौरना की बीच खेला गया। डुमरिया खुर्द ने बड़ी बौरना को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से करारी शिकस्त दी और कप को अपने नाम कर लिया। मालूम हो कि डुमरिया खुर्द वालीबाल का गढ़ माना जाता है। मैन आफ द मैच विजेता टीम के समरजीत कुमार को दिया गया। बेस्ट लिफ्टर का अवार्ड डुमरिया खुर्द के सूरज कुमार को मिला। बौरना के गुलशन बेस्ट डिफेंडर बने। जबकि मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार उसरी के रजनीश कुमार को दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल मैच का उद्घाटन समाजसेवी मनोज कुमार फौजी और गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर राकेश कुमार यादव, मनोज यादव, अनिल यादव, पवन यादव, सार्जन यादव समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि आज खेल में भी कैरियर है। मनोज कुमार फौजी ने कहा कि युवा कोई न कोई खेल पसंद करें और खेलें। वालीबाल का क्रेज बढ़ा है। खेल को खेल की तरह खेलना चाहिए। खेल में सफलता और असफलता मिलती रहती है। सफलता से अधिक उत्साहित न हों और असफलता से घबराएं नहीं।

    इस मौके पर रजनीश कुमार, प्रेम कुमार, रवि कुमार, रोहित कुमार, रवि राज, राकेश कुमार, कृत्यानंद यादव, संजय शर्मा, रंजीत शर्मा आदि मौजूद थे। दुधिया रोशनी में वालीबाल मैच देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने जमकर मैच का आनंद लिया।