Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण कवि सम्मेलन कल, केएन क्लब जरूर आएं, कविता का आनंद लें

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 12:07 AM (IST)

    28 मई को दैनिक जागरण की ओर से केएन क्लब खगड़िया में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कई दिग्गज कवि शिरकत कर रहे हैं।

    Hero Image
    जागरण कवि सम्मेलन कल, केएन क्लब जरूर आएं, कविता का आनंद लें

    जागरण संवाददाता, खगड़िया : 28 मई को दैनिक जागरण की ओर से केएन क्लब खगड़िया में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कई दिग्गज कवि शिरकत कर रहे हैं। दैनिक जागरण कवि सम्मेलन के मुख्य प्रायोजक कामधेनु नेक्स्ट है। कामधेनु नेक्स्ट के डिस्ट्रीब्यूटर नवीन गोयनका ने कहा कि कवि सम्मेलन में कामधेनु नेक्स्ट के डायरेक्टर शिशिर अग्रवाल, सीनियर मार्केटिग मैनेजर, बिहार, मुकुंद सहाय, संतोष सिंह, जीएम, बिहार भी मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा उद्यमी सुमन पटेल और जयंती पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार और जिला परिषद क्षेत्र संख्या आठ के जिप सदस्य नितिका कुमारी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने इसे ऐतिहासिक आयोजन बताया है।

    स्वास्तिम हास्पिटल एंड स्टोन क्लिनिक के डा. संजय व डा. ट्विकल, आइएमए के जिलाध्यक्ष डा. प्रेम शंकर, त्रिषा होंडा के मधुराज, जदयू नेता विक्रम यादव, दादा जेपी हास्पिटल, महेशखूंट के डा. दीपक कुमार, धर्मशीला हास्पीटल एंड लेप्रोस्कोपिक सेंटर के सर्जन डा. शैलेंद्र कुमार, मंजु पालि क्लिनिक के डा. संतोष कुमार सिंह, नगर सभापति सीता कुमारी व पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव, प्रसिद्ध व्यवसायी संजीव प्रकाश उर्फ पप्पू जी, परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार, पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर डा. जेपी सिंह, गोगरी के पूर्व मुखिया शांति देवी व सामाजिक कार्यकर्ता मंजेश यादव, बौरना मुखिया प्रतिनिधि व जदयू नेता मु. नाशिर इकबाल, संत जोसेफ पब्लिक स्कूल, पनसलवा के राजेश कुमार, पीरनगरा मुखिया मंजू देवी, स्वामी छोटेलाल शिक्षण संस्थान पीरनगरा के डायरेक्टर ब्रजेश कुमार, महिनाथ नगर मुखिया दिनेश यादव, मां कात्यायनी इंडेन ग्रामीण वितरक, राटन-महेशखूंट के नीतीश कुमार, नगर पंचायत मानसी के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह, मां सावित्री एचपी ग्रामीण गैस वितरक, सैदपुर, मानसी के प्रोपराइटर चंद्रशेखर कुमार, न्यू होली गैंजेंज पब्लिक स्कूल के प्राचार्य समरेश जलान, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कवि सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।