Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: खगड़िया में हत्याकांड में फरार पिता ने तीन बेटियों समेत पत्नी की गला रेत की हत्या, खुद लगा ली फांसी

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 06:59 AM (IST)

    Bihar Crime दो बेटों ने भागकर किसी तरह जान बचाई। एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ सुमित कुमार समेत कई थानों की पुलिस एकनियां पहुंच चुकी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    घटनास्थल का जायजा लेते खगड़िया एसपी अमितेश कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी। जागरण

    खगड़िया, संवाद सूत्रः जिले के मानसी थाना अंतर्गत मानसी नगर पंचायत के एकनियां गांव में मुन्ना यादव ने मंगलवार की देर रात पत्नी से हुए विवाद के बाद अपनी तीन बेटियों समेत पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद दरवाजे के आगे एक पेड़ पर जाकर गले में फांसी का फंदा लगाकर खुद की इहलीला भी समाप्त कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटों ने भागकर जान बचाई

    इस दौरान उसके दो बेटों ने भागकर किसी तरह जान बचाई। एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ सुमित कुमार समेत कई थानों की पुलिस एकनियां पहुंच चुकी है। सदर एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि जिस घर में घटना को अंजाम दिया गया है उसे तत्काल सील किया गया है। फारेंसिक टीम बुलाई गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

    मिली जानकारी के अनुसार, मुन्ना यादव हत्याकांड के एक मामले में फरार था। वह जब कभी भी घर आता था तो उसकी पत्नी कहती थी की बेटियों की शादी कैसे होगी। बीते मंगलवार की रात भी वह घर आया था।

    जान बचाकर भागे दोनों भाई से जानकारी लेते पुलिस अधिकारी

    बेटियों की शादी को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, रात में घर से जान बचाकर भागे उसके दोनों बेटे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों के चेहरे पर खौफ साफ दिख रहा है। पुलिस दोनों भाइयों से पूछताछ करने में जुटी है।