Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचपन प्ले स्कूल में 'आम महोत्सव' आयोजित

    By Edited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 09:15 PM (IST)

    खगड़िया। शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित 'बचपन' प्ले स्कूल में सोमवार को 'आम दिवस' का आयोजन किय

    खगड़िया। शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित 'बचपन' प्ले स्कूल में सोमवार को 'आम दिवस' का आयोजन किया गया। डायरेक्टर प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के पीछे बचपन खगड़िया का मकसद था कि बच्चों को मौज-मस्ती के बीच खेल-खेल में आम की कहानी बताई जाय। बच्चों के समझ को परखा जाय की उसने कौन सा आम खाया और उसका स्वाद कैसा रहा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल की काउन्सलर जहान्वी बोरा ने कहा, बच्चों को आम की पहचान भी कराई जाती है कि कौन सा आम है और उसका टेस्ट भी कराया गया। डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने बच्चों को मीठे आम की खूबियां बताई। कहा, आम से कई ऐसी चीजें बनाई जाती है, जिनसे छोटे-छोटे रोग और बीमारियों से आराम से लड़ा जा सकता है। इस अवसर पर बचपन ए प्ले स्कूल की शिक्षिका, शालिनी वर्मा ट्वींकल कुमारी, अनामिका कुमारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।