जिस घर से उठती डोली, वहां से उठी अर्थी
खगड़िया । गोगरी सर्किल नंबर-एक की कोयला पंचायत स्थित पिपरपांती गांव में पशुपालक रविन यादव

खगड़िया । गोगरी सर्किल नंबर-एक की कोयला पंचायत स्थित पिपरपांती गांव में पशुपालक रविन यादव की हत्या बाद दहशत के साथ-साथ तनाव कायम है। बुधवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने जिस ढंग से गांव में हत्या की घटना को को अंजाम दिया उससे लॉकडाउन में ग्रामीण सहमे हुए हैं। गांव में आतंक का माहौल है। चहुं ओर भय पसरा हुआ है। घटना बाद रबिन यादव के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनकी बेटी की शादी आगामी 30 मई को थी। लेकिन शादी से चार दिनों पहले रविन की हत्या हो गई।
जिस घर से दुल्हन की डोली उठती वहां से अर्थी उठी है।
मालूम हो कि रविन यादव की हत्या पिपरपांती के बिसु बाबा स्थान के पास की गई।
मृतक की पत्नी पूनम देवी बार-बार एक ही बात कहती है, कि, अब हमारी बेटी की शादी कैसे होगी। दुश्मनों ने अर्थी उठा दिया। अब डोली कहां से उठेगी। रविन यादव अपने पीछे एक पुत्री सोनिका कुमारी और दो पुत्र गुलशन कुमार व रौशन कुमार को छोड़ गए हैं। सोनिका भाई-बहनों में बड़ी है। घटना के बाद से मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। आसपास के घरों में चूल्हे नहीं जले हैं। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। रविन के स्वजनों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। शराब मामले में ट्रक मालिक समेत छह आरोपित
संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया): पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच-31 बगुलवा ढाला के पास बीते मंगलवार को शराब बरामदगी मामले में छह को आरोपित किया गया है। मालूम हो कि पसराहा पुलिस ने गश्ती के दौरान एक गिट्टी लदा ट्रक से चार कार्टन शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पसराहा थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि दारोगा अभय कुमार तिवारी के बयान पर छह लोगों को आरोपित किया गया है। जिसमें महेशखूंट थाना क्षेत्र के सपहा गांव के ट्रक मालिक बबीता देवी, शिव यादव, सपहा निवासी ट्रक चालक टुनटुन कुमार, उपचालक सम्राट कुमार, अटल कुमार शामिल हैं। जबकि झारखंड के साहिबगंज जिला के मिर्जा चौकी निवासी श्याम को भी आरोपित किया गया हे। श्याम ने ट्रक पर शराब महेशखूंट थाना क्षेत्र के सपहा निवासी शिव यादव को देने के लिए रखा था। हालांकि, पसराहा पुलिस ने ट्रक चालक और उपचालक समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।