बाइक और जुगाड़ गाड़ी में टक्कर, किशोर की मौत
खगड़िया। महेशखूंट थाना क्षेत्र के महेशखूंट- बन्नी सड़क पर समसपुर पंचायत भवन के निकट एक जुगाड़ गाड़ी व अपाची बाइक की टक्कर में समसपुर निवासी बमबम चौधरी के ...और पढ़ें

खगड़िया। महेशखूंट थाना क्षेत्र के महेशखूंट- बन्नी सड़क पर समसपुर पंचायत भवन के निकट एक जुगाड़ गाड़ी व अपाची बाइक की टक्कर में समसपुर निवासी बमबम चौधरी के इकलौता पुत्र 15 वर्षीय आयुष कुमार की मौत इलाज के क्रम में बेगूसराय में हो गई। बाइक के पीछे बैठे डुमरिया वासी उनके रिश्तेदार आशीष कुमार घायल है। जिसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपाची और जुगाड़ वाहन की टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्वजनों ने बाइक सवार घायलों को महेशखूंट के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में आयुष की मौत हो गई। आयुष इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से बमबम के परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। समसपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस संदर्भ में महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने कहा कि उन्हें इसकी कोई सूचना नहीं है। जानकारी ली जा रही है।
--------
कोसी की तेज धार में महिला बही, लापता
संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया): पौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सहरौन गांव में स्नान के दौरान कोसी नदी में एक महिला तेज धार में बह गई। घटना सोमवार की है। समाचार लिखे जाने तक महिला का अता-पता नहीं चल पाया था। कोसी नदी में लापता महिला सहरौन निवासी संतोष सिंह की पत्नी शीला देवी है। इसकी पुष्टि मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि शीला देवी गांव के ही मनीता कुमारी व रानी कुमारी के साथ स्नान करने कोसी नदी गई थी। अचानक कोसी की तेज धार में बह गई। सूचना पर स्थानीय गोताखोर जुटे और खोज-बीन की। लेकिन, समाचार लिखे जाने तक लापता महिला का पता नहीं चल पाया था। घटना बाद स्वजनों में हाहाकार मचा हुआ है। शाम होने के कारण खोज-बीन अभियान स्थगित कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।