सीबीएसई 12वीं में जिला टॉपर बनी की सुकृति
खगड़िया। सीबीएसई द्वारा रविवार को जारी प्लस टू की परीक्षा परिणाम आते ही विद्यालयों में हर्ष का माहौल
खगड़िया। सीबीएसई द्वारा रविवार को जारी प्लस टू की परीक्षा परिणाम आते ही विद्यालयों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया है। इस बार छात्रों से अधिक अंक लाकर छात्राओं ने बाजी मारी है। एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल खगड़िया की छात्रा सुकृति कुमारी 92.60 अंक के साथ जिला में टॉपर बनी, तो गोगरी के पीएल शिक्षा निकेतन के दो छात्र आकाश व अंकित समान अंक 90.2 लाकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। जबकि, जिला में तीसरे स्थान पर एसएल डीएवी खगड़िया की छात्रा आलिया चक्रवर्ती 89.40 अंक के साथ रही।
एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सीएम ¨सह ने बताया कि स्कूल को सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता मिली है। विद्यालय में सुकृति और आलिया चक्रवर्ती के अलावा आकांक्षा आनंद 85 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि स्कूल से आठ विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी को सफलता मिली है। सबसे बड़ी बात यह है कि न्यूनतम अंक 76 प्रतिशत रहा है। रविवार को जिला के टॉपर बनने के बाद सुकृति को उसकी मां प्रीति गुप्ता और पिता संजय कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि सुकृति में लगन है और यह किसी भी क्षेत्र में मेहनत करने नहीं हिचकती है। इधर, केंद्रीय विद्यालय खगड़िया के प्राचार्य यशदीप रोहिला ने बताया कि विद्यालय में प्रथम स्थान पर 85 प्रतिशत अंक के साथ विक्रम कुमार, द्वितीय स्थान पर 82.6 प्रतिशत के साथ अभिषेक कुमार और तीसरे स्थान पर 76.2 प्रतिशत अंक के साथ कहकशा परवीन रही। उन्होंने बताया कि विद्यालय के 24 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। शत-प्रतिशत सफलता मिली है।
इधर, पीएल शिक्षा निकेतन, मथुरापुर, गोगरी में 24 विद्यार्थी सीबीएसई से 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। यहां भी शत-प्रतिशत सफलता मिली है। यहां कुल 18 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। जिसमें आकाश कुमार केजरीवाल एवं अंकित चौहान ने समान अंक 91 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से स्कूल का टॉपर और जिला में दूसरा स्थान पाया। जबकि सिमरण कुमारी एवं रिया रीतू झा 83 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रही। विद्यालय में कुंवर विशाल ¨सह तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, पांच परीक्षार्थी 80 प्रतिशत से अधिक तथा दस छात्र-छात्रा 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर उत्तीर्ण हुए। परीक्षार्थियों की सफलता पर विद्यालय के संस्थापक ई. दिवाकर झा एवं प्रबंध निदेशक डॉ. पुष्पलता झा ने बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।