Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमित साधन-संसाधन के बीच जारी है कोरोना से जंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 12:29 AM (IST)

    खगड़िया। कोसी-काली कोसी किनारे अवस्थित है बेलदौर प्रखंड। यहां की 16 पंचायतों की लगभग ढाई ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीमित साधन-संसाधन के बीच जारी है कोरोना से जंग

    खगड़िया। कोसी-काली कोसी किनारे अवस्थित है बेलदौर प्रखंड। यहां की 16 पंचायतों की लगभग ढाई लाख की स्वास्थ्य सेवा का जिम्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर पर है। इसकी स्थापना 1970 के दशक में हुई थी। तबसे अब तक कोसी-काली कोसी होकर न जाने कितना पानी बह चुका है, परंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर की तस्वीर नहीं बदली है। जर्जर भवन में आज भी यह संचालित हो रहा है। चिकित्सक से लेकर नर्स आदि कि कमी है। सीमित साधन-संसाधन के भरोसे कोरोना की दूसरी लहर से जंग जारी है। फिलहाल 84 एक्टिव केस बेलदौर प्रखंड में कोरोना की दूसरी लहर में 295 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। अभी भी अलग-अलग गांवों में 84 व्यक्ति संक्रमित चल रहे हैं। मरीजों का मिलना जारी है। हां, पहले की तुलना में कम मरीज मिल रहे हैं। चिकित्सकों के स्वीकृत पद और वर्तमान स्थिति

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएचसी में चिकित्सकों के तीन पद स्वीकृत हैं। नियुक्ति तो तीन की है। लेकिन एक चिकित्सक पढ़ाई करने चले गए हैं। मात्र दो चिकित्सकों के सहारे कोरोना से जंग लड़ी जा रही है। सामान्य मरीजों का इलाज भी चल रहा है। टीकाकरण, कोरोना जांच भी हो रही है। ओपीडी और इमरजेंसी सेवा भी इन्हीं के भरोसे हैं। दो एडिशनल पीएचसी पीरनगरा एवं कुर्बन हैं। दोनों एडिशनल पीएचसी में चिकित्सकों के पांच पद स्वीकृत हैं। जिनमें दो चिकित्सक सदर अस्पताल खगड़िया में प्रतिनियुक्त हैं। वहीं ग्रामीण अवधेश कुमार के मुताबिक एडिशनल पीएचसी पीरनगरा के चिकित्सक डॉ. जनमजय कुमार ईद के चांद की तरह कभी कभार नजर आते हैं। तत्कालीन पीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने डॉ. जनमजय के वेतन पर रोक लगा दी थी। वेंटिलेटर की सुविधा नहीं बेलदौर पीएचसी में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है। फिलहाल 20 आक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं। दो एंबुलेंस हैं, लेकिन एक की हालत खस्ता है। आंकड़े के आइने में - यहां 25 एएनएम के पद स्वीकृत हैं, लेकिन कार्यरत मात्र 23 हैं। इनमें आठ कोरोना पॉजिटिव हैं। जबकि छह प्रतिनियोजन पर खगड़िया में हैं। अभी 11 एएनएम के सहारे स्वास्थ्य व्यवस्था का संचालन हो रहा है।

    - ड्रेसर के एक पद हैं, जो खाली है।

    = फार्मासिस्ट के तीन पद हैं, तीन कार्यरत हैं। - कुल स्वास्थ्य उपकेंद्र 24 है। जिनमें मात्र सात को अपना भवन है।

    कोट सीमित साधन-संसाधन है। लेकिन, कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित चल रहे हैं। 20 आक्सीजन सिलेंडर मौजूद है। पीएचसी में आक्सीजन कांस्ट्रेटर, एक्स-रे की सुविधा मौजूद है। दवा पर्याप्त है। डॉ. सुभाष रंजन झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बेलदौर