केडीएस कॉलेज में ताला तोड़ हुई चोरी
खगड़िया । गोगरी थाना से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित केडीएस कॉलेज गोगरी मे
खगड़िया । गोगरी थाना से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित केडीएस कॉलेज गोगरी में मंगलवार की रात्रि चोर द्वारा तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने कॉलेज के कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक के सामान व सीसीटीवी कैमरा सहित कई कीमती सामान चोरी कर ली।
इस संबंध में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य दिवाकर प्रसाद ने गोगरी थाना में आवेदन दिया। आवेदन के अनुसार कॉलेज के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर प्रधानाचार्य कक्ष एवं वाईफाई कक्ष का भी ताला तोड़ दो डेस्कटॉप, दो यूपीएस, दो मॉनिटर, एक सीसीटीवी कैमरा आदि चोरों ने उड़ा डाला। चोरों ने एक सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे रात्रि प्रहरी कार्यालय का ताला टूटा देखा, तो इसकी सूचना प्रधानाचार्य को दी। गौरतलब है कि लगभग डेढ़ साल पहले भी कॉलेज का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरों ने उड़ा डाला था। गोगरी थानाध्यक्ष शरत कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।