Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के इंजन ऊपर चढ़ा युवक, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 31 Aug 2019 06:41 AM (IST)

    खगड़िया। सहरसा और मानसी रेलखंड के बीच एक युवक फेनगो हॉल्ट के समीप शुक्रवार को अमृत

    ट्रेन के इंजन ऊपर चढ़ा युवक, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसा

    खगड़िया। सहरसा और मानसी रेलखंड के बीच एक युवक फेनगो हॉल्ट के समीप शुक्रवार को अमृतसर से सहरसा जा रही जनसेवा एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर अचानक चढ़ गया। इस बीच ट्रेन हॉल्ट पर रुकी रही। लोगों ने उक्त युवक को नीचे उतारने की काफी कोशिश की लेकिन युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था। इसी बीच युवक ने ट्रेन के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन तार को पकड़ लिया। जैसे ही युवक तार की चपेट में आया शरीर से आग की लपेट उठा और नीचे गिर गया। जिस कारण युवक झुलस गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करंट से जख्मी युवक की पहचान सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत ग्वालपाड़ा के 30 वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में की गई।

    पहले स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार कराया गया। उक्त घटना की जानकारी रेल थाना मानसी को दी गई। सूचना पर पहुंची मानसी जीआरपी पुलिस ने करंट से झुलसे युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के संबंध में युवक ने बताया कि उसका भाई उसे मारना चाहता था। जिस कारण वह ट्रेन की छत पर चढ़ गया। हालांकि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। घटना के बाद फेनगो हॉल्ट के समीप लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।

    इधर मानसी जीआरपी के थानाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने बताया कि करंट से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।