Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खगड़िया से अलौली के बीच 2020 में दौड़ेगी ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 May 2019 06:29 AM (IST)

    खगड़िया। खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना अंतर्गत 2020 में खगड़िया से अलौली स्टेशन तक ट्र

    खगड़िया से अलौली के बीच 2020 में दौड़ेगी ट्रेन

    खगड़िया। खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना अंतर्गत 2020 में खगड़िया से अलौली स्टेशन तक ट्रेन चलने लगेगी। खगड़िया से कामाथान तक रेल लाइन बिछाने का कार्य इस माह पूरा कर लिया गया है। जबकि कामाथान स्टेशन से अलौली के बीच सतह पर चिप्स एवं स्टोन डस्ट डालने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। स्थल पर स्लीपर जमा कर लिया गया है एवं रेल पटरी बिछाने की प्रक्रिया किसी भी दिन शुरू हो जाएगी। खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना(42.308 किलोमीटर) का कार्य 2002 में शुरू हुआ था। खगड़िया से कुशेश्वर स्थान के बीच सात स्टेशन हैं। खगड़िया से कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना के तहत शहरबन्नी पांचवां स्टेशन है।शहरबन्नी लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का गृह पंचायत है। खगड़िया स्टेशन से शहरबन्नी स्टेशन की दूरी 27.09 किलोमीटर है।खगड़िया से अलौली तीसरा स्टेशन है। खगड़िया से विशनपुर 6.60 किलोमीटर तक पटरी बिछाने का कार्य तीन वर्ष पहले ही पूरा हो चुका है। जबकि विशनपुर स्टेशन का टिकट काउंटर भवन, शेड एवं प्लेटफार्म का निर्माण कार्य बीते मार्च माह में पूरा कर लिया गया है। विशनपुर स्टेशन से कामाथान स्टेशन तक पटरी बिछाने व स्टेशन भवन निर्माण का कार्य अप्रैल माह में लगभग पूरा कर लिया गया है। कामाथान स्टेशन से अलौली स्टेशन तक पटरी बिछाने, पुल-पुलिया का निर्माण कार्य पूरा करने एवं स्टेशन भवन निर्माण की प्रक्रिया 2020 में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कामाथान स्टेशन से अलौली के बीच दो बड़े पुल, तीन रोड अंडरब्रिज एवं तीन पुल-पुलिया का निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। एक आरयूबी एवं एक बड़ा पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। एक बड़ा पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जबकि दो आरयूबी के निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है। सीनियर डीसीएम सोनपुर अखिलेश पांडे ने बताया कि अलौली तक रेल पटरी बिछाने का कार्य वर्ष 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner