कामाथान-अलौली स्टेशन के बीच निर्माण कार्य में आई तेजी
खगड़िया। खगड़िया- कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना अंतर्गत कामाथान स्टेशन से अलौली स्टेशन के बीच
खगड़िया। खगड़िया- कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना अंतर्गत कामाथान स्टेशन से अलौली स्टेशन के बीच निर्माण कार्य में तेजी आई है। कामाथान स्टेशन से अलौली स्टेशन के बीच 15 करोड़ की लागत से बनने वाले चार पुलों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जिसमें सात करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।वहीं, सात करोड़ की लागत से बनने वाली तीन आरयूबी का टेंडर को स्वीकृति मिल चुकी है। यानी अलौली स्टेशन से कामाथान के बीच वर्षों से बाधित आरयूबी का निर्माण कार्य किसी भी समय शुरू हो सकता है। खगड़िया से कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना के कार्य में अब रफ्तार पकड़ ली है। मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी चीफ इंजीनियर अमित कुमार खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना की लगातार निगरानी कर रहे हैं। वहीं, डिप्टी चीफ इंजीनियर की कार्यशैली के कारण रेलवे के अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य में भी तेजी आई है। खगड़िया से विशनपुर स्टेशन तक पटरी बिछाने का कार्य तीन वर्ष पूर्व ही पूरा हो चुका है। जबकि विशनपुर स्टेशन के स्टेशन भवन व प्लेटफार्म के अलावा विशनपुर से कामाथान रेल लाइन बिछाने का कार्य अप्रैल माह में पूरा हो चुका है। कामाथान स्टेशन 14 किलोमीटर से अलौली स्टेशन 18.542 किलोमीटर के बीच आठ पुल- पुलिया का निर्माण कार्य किया जाना है। कामाथान स्टेशन से अलौली के बीच दो बड़े पुल का निर्माण होना है। जिसमें 23 नंबर पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जबकि 20 नंबर बड़ा पुल का पिलर गाड़ने के लिए खुदाई का कार्य इसी माह शुरु कर दिया गया है। परियोजना से जुड़े सीनियर सेक्सन इंजीनियर अनिल कुमार ने 26 नवंबर पुल का निर्माण कार्य शुरु होने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरयूबी निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। कामाथान-अलौली के बीच तीन छोटी पुलिया का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। कामाथान- अलौली के बीच तीन आरयूबी बनना है। जिसमें एक आरयूबी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जबकि दो आरयूबी एवं एक आरयूबी अलौली स्टेशन के बाद यानि तीन आरयूबी की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सीनियन डीसीएम सोनपुर अखिलेश पांडे ने बताया कि वर्ष 2020 में कामाथान- अलौली स्टेशन के बीच पुल-पुलिया के निर्माण कार्य पूरा होने की पूरी संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।