Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन में आई तकनीकी खराबी, अप लाइन पर बाधित हुआ ट्रेन परिचालन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 29 Apr 2019 06:38 PM (IST)

    खगड़िया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के पसराहा स्टेशन के पास सोमवार को अप 75243 कटिहार-

    इंजन में आई तकनीकी खराबी, अप लाइन पर बाधित हुआ ट्रेन परिचालन

    खगड़िया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के पसराहा स्टेशन के पास सोमवार को अप 75243 कटिहार-हाजीपुर पैसेंजर डेमो ट्रेन के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आने से अप लाइन पर दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा। ट्रेन बैक करने के दौरान अप ट्रैक की पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कटिहार-हाजीपुर डेमो पैसेंजर सुबह 7.36 में नारायणपुर से चली और

    7.54 में पसराहा स्टेशन पहुंची। 7.58 में पसराहा से गंतव्य को रवाना हुई, परंतु पश्चिमी होम सिग्नल से आगे बढ़ नहीं पाई। बाद में यहां के स्टेशन मास्टर ने किसी तरह से ट्रेन को बैक करा पसराहा स्टेशन पर खड़ी कराई। इस दौरान ट्रेन को खींचने

    के प्रयास में इंजन का पहिया फॉल्श घूमते रहने से अप ट्रैक घिसकर चपटी हो गई। जिससे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन के गार्ड के अनुसार इंजन में तकनीकी खराबी आने से ऐसा हुआ। पसराहा रेलवे के तकनीशियन नितेश कुमार ने बताया कि इंजन ट्रेन का भार खींच पाने में सक्षम नहीं हो रहा था। ट्रेन को यात्रियों से खाली कराया गया और फिर बैक कर पसराहा स्टेशन पर खड़ी की गई। यात्रियों को पीछे से आ रही कटिहार-पटना

    इंटरसीटी एक्सप्रेस और 9.20 में पहुंची दादर-गुवाहटी एक्सप्रेस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। 9.42 में उक्त ट्रेन को खाली रवाना किया गया। अपलाइन पर बरौनी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन के खड़ी रहने से अन्य ट्रेनों को डाउन लाइन व स्टेशन के मिडिल लाइन से गुजारा गया। पटरी हल्की क्षतिग्रस्त हुई है, जिसे ठीक कराया जा रहा है।