Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: 'चाचा ने पहले पार्टी को तोड़ा और अब घर को तोड़ने जा रहे', चिराग से मिल भावुक हुईं बड़ी मां

    चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस पर पार्टी तोड़ने और अब घर तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चाचा ही हर विवाद को जन्म दे रहे हैं। चिराग ने कहा कि वे हमेशा मजबूती से खड़े हैं और खड़े रहेंगे। हाल ही में चिराग की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने अपनी देवरानियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।

    By Jagran News Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 05 Apr 2025 04:40 PM (IST)
    Hero Image
    बड़ी मां से मुलाकात करते चिराग पासवान। (जागरण)

    संवाद सूत्र, अलौली (खगड़िया)। लोजपा संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान के शहरबन्नी स्थित पैतृक घर पर दावेदारी को लेकर छिड़े विवाद ने परिवार में चल रहे मतभेद को सतह पर ला दिया है।

    गत सोमवार (31 मार्च) को रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी का सामान कमरे से बाहर निकाल ताला जड़ने के बाद से शुरू हुए इस विवाद ने केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान और उनके चाचा राष्ट्रीय लोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस के संबंधों में तल्खी ला दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को बड़ी मां राजकुमारी देवी का हाल जानने शहरबन्नी पहुंचे चिराग पासवान ने पशुपति कुमार पारस पर हमला बोलते हुए कहा कि चाचा ने पहले मुझे और मेरी मां को दिल्ली के घर से निकाला, अब वे बड़ी मां को शहरबन्नी स्थित पैतृक घर से निकालना चाह रहे हैं।

    भावुक हुईं बड़ी मां

    चिराग पासवान ने घर जाकर बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात की। यह मुलाकात भावपूर्ण रही। बातचीत में बड़ी मां राजकुमारी देवी की आंखों से आंसू निकल पड़े। चिराग ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

    राजकुमारी देवी ने कहा कि चिराग पासवान ने बताया कि जब बंटवारा ही होगा तो शहरबन्नी से लेकर दिल्ली तक की संपत्ति का बंटवारा होना चाहिए।

    इधर, चिराग पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि चाचा पशुपति पारस ही आगे बढ़कर हर विवाद को जन्म दे रहे हैं। राजनीतिक और आर्थिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए चाचा और चाची मेरे परिवार को अपमानित कर रहे हैं।

    चाचा पर लगाए गंभीर आरोप

    राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए मुझे और मेरी मां को दिल्ली वाले घर से निकाला, अब आर्थिक महत्वाकांक्षा के लिए बड़ी मां (राजकुमारी देवी) को पैतृक घर से निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

    चाचियों (पशुपति पारस की पत्नी शोभा देवी और स्व. रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी) ने शहरबन्नी स्थित आवास से बड़ी मां का सामान बाहर फेंका, कमरे में ताला लगाया। जिस तरह से यह किया गया, वह सही नहीं है। बड़ी मां उम्रदराज हैं। इस तरह का सदमा उनके लिए असहनीय है।

    पिताजी के निधन के बाद हमेशा मुझे यह एहसास रहता है कि मैं अपनी जिम्मेदारी का ध्यान रखूं। चिराग यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि उनकी चाची शिक्षिका थीं, लेकिन वह कभी स्कूल नहीं गईं और घर पर ही रजिस्टर मंगवा कर हस्ताक्षर करती रहीं।

    मालूम हो कि बीते दिनों चिराग की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने अपनी देवरानियों पशुपति पारस की पत्नी शोभा देवी और स्व. रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अलौली थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया था। इसके बाद से पासवान परिवार में घमासान मचा हुआ है।

    उन संपत्तियों का भी बंटवारा हो, जिसकी जानकारी चाचा ने मुझे अब तक नहीं दी

    चिराग पासवान ने कहा कि चाचा- चाची अगर बंटवारा करना चाहते हैं तो ऐसी साझा संपत्तियों का भी बंटवारा करें, जिसकी जानकारी उन्होंने मुझे अब तक नहीं दी है। चाचा के पास ऐसी कई संपत्तियां हैं। बंटवारा चाहते हैं तो वे पहल करें। एक बार में यह विषय समाप्त होनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि जिस तरह परिवार की बातों को परिवार के लोग ही सड़क पर ला रहे तो वे भी बहुत कुछ बाहर ला सकते हैं। परिवार से मुझे अलग करने का फैसला उनका था।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar: पासवान फैमिली में बढ़ी टेंशन! चाचा पशुपति से तनातनी के बीच अपनी बड़ी मां से मिलेंगे चिराग

    Bihar: पासवान फैमिली में टेंशन बढ़ी, अब रामविलास की पत्नी बोलीं- गांव से दिल्ली तक चाहिए हिस्सा