Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khagaria News: बूढ़ी गंडक के नए पुल पर 1 अगस्त से शुरू होगा आवागमन, क्षतिग्रस्त होने पर रुका था परिचालन

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 05:48 PM (IST)

    खगड़िया शहर में बूढ़ी गंडक नदी पर बना NH-31 का पुल दो वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था। मरम्मत के बाद 1 अगस्त से हल्के वाहनों के लिए इसे फिर से खोला जाएगा। 19 जुलाई 2023 को पुल का एक हिस्सा टूट गया था जिसके कारण यातायात बंद कर दिया गया था। पुराने पुल से ही आवागमन जारी था।

    Hero Image
    एक अगस्त से बूढ़ी गंडक के नए पुल पर दो वर्ष बाद आवागमन होगा आरंभ। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। खगड़िया शहर के सीमान से होकर बूढ़ी गंडक प्रवाहित होती है। यहां बूढ़ी गंडक के ऊपर एनएच 31 पर बना नया पुल दो वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था। अब दो वर्षों के बाद इस पुल से होकर परिचालन आरंभ हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 जुलाई 2023 की रात्रि नया पुल क्षतिग्रस्त हुआ था। 20 जुलाई 2023 से इससे होकर आवागमन पर रोक लगाई गई थी। तब से अब तक इस पुल पर आवागमन बंद है। पुराने पुल होकर आवागमन हो रहा है।

    इधर नए पुल की मरम्मत के बाद अब विभाग ने एक अगस्त से इससे होकर हल्के वाहन के परिचालन आरंभ करने की घोषणा की है।

    एनएच-31 का यह पुल है महत्वपूर्ण

    पूर्वोत्तर भारत को राज्य की राजधानी पटना से जोड़ने को लेकर एनएच 31 पर तीन पुल महत्वपूर्ण माना जाता है। एक कुरसेला में कोसी व गंगा के संगम स्थल पर बना पुल, दूसरा खगड़िया में बूढ़ी गंडक पर बना पुल और तीसरा सिमरिया का राजेंद्र सेतु शामिल है।

    मालूम हो कि वर्ष 2023 में 19 जुलाई की रात्रि पुल के स्लैब का ऊपरी हिस्सा बड़े भाग में टूट गया था। जिसे देखते हुए 20 जुलाई से इस पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया।

    आवागमन की तात्कालिक व्यवस्था को लेकर 66 वर्ष पूर्व बने जर्जर होकर बंद पड़े पुल की मरम्मत कर करीब 14 दिन के बाद पुराने पुल से एनएच-31 पर आवागमन बहाल किया गया।

    अब भी पुराने पुल पर ही आवागमन हो रहा है। अब एक अगस्त से नए पुल पर हल्के वाहनों का आवागमन आरंभ होगा। एनएचएआइ के अधिकारी के अनुसार पुल के स्लैब का जो हिस्सा टूटा था, उसे तोड़कर हटाने के साथ फिर से ढलाई की गई।

    पुल के मजबूतीकरण को लेकर भी कार्य किया गया है। क्षतिग्रस्त हिस्से के साथ पुल में बीम लगाने सहित अन्य तकनीकी कार्य किए गए हैं।

    15.5 करोड़ की लागत से बनाया गया है पुल

    बूढ़ी गंडक पर करीब 66 वर्ष पूर्व बने पुराने पुल की जर्जरता और फोरलेन की आवश्यकता को देखते हुए वर्ष 2016-17 में 15.5 करोड़ की लागत से नए पुल का निर्माण कार्य आरंभ कराया गया। पुराने पुल के समानांतर दूसरा पुल बनाया गया।

    विलंब से ही सही वर्ष 2019 के बदले 2023 में यह पुल बनकर तैयार हुआ। पुंज लायड स्ट्रक्चर कंपनी की ओर से यह पुल बनाया गया। अप्रैल 2023 में पुल निर्माण के बाद उद्घाटन होने के उपरांत इस पर आवागमन आरंभ किया जाना था।

    परंतु इस बीच 65 वर्ष पुराना पुल जवाब देने लगा और धंसने लगा। जिसे लेकर उक्त पुल पर आवागमन बंद कर नए बने पुल पर बिना उद्घाटन के ही आवागमन आरंभ किया गया। नए पुल पर आवागमन आरंभ हुए दो माह ही बीते थे कि 19 जुलाई 2023 में नए पुल के ऊपरी स्लैब का हिस्सा भड़-भड़ाकर टूटने लगा।

    जिसके बाद से इस पर आवागमन बंद कर दिया गया। जिस कारण यहां अब भी फोरलेन के बदले टू लेन ही कार्य कर रहा है।

    बूढ़ी गंडक के क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत और मजबूतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। इससे होकर आवागमन आरंभ करने की प्रक्रिया की जा रही है। एक अगस्त से पुल पर हल्के वाहनों का आवागमन आरंभ किया जाएगा। सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो 15 अगस्त से भारी वाहनों का परिचालन भी आरंभ कर दिया जाएगा। -अभिषेक कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआइ।

    comedy show banner
    comedy show banner