Bihar News: बिहार विजिलेंस ने 20 हजार घूस लेते राजस्व कर्मचारी को दबोचा, खगड़िया के अलौली में दाखिल खारिज के लिए ले रहा था रिश्वत
Bihar News निगरानी विभाग बिहार सरकार की टीम ने खगड़िया के अलौली में रंगे हाथ 20 हजार रुपये घूस लेते हुए एक राजस्व कर्मचारी को धर दबोचा। राजस्व कर्मी ने जमीन के दाखिल खारिज के लिए एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। इस बीच बुधवार शाम पांच बजे जाल बिछाकर राजस्व कर्मी को रिश्वत के पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
जागरण संवाददाता, खगड़िया। Bihar News पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (एसआइबी) की टीम ने खगड़िया के अलौली में एक बड़ी कार्रवाई के दौरान 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों राजस्व कर्मचारी को दबोच लिया। अलौली अंचल के आनंदपुर मारन पंचायत के राजस्व कर्मी जमीन की दाखिल खारिज कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की थी। निगरानी टीम ने बुधवार की शाम करीब पांच बजे झीमा बहियार के समीप निर्धारित जगह पर सहोरवा के गुड्डू कुमार से रिश्वत लेते रंगे हाथों उक्त राजस्व कर्मी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह को निगरानी की टीम साथ लेते गई।
इधर छह सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे निगरानी डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत कर्ता गुड्डू कुमार ने टीम कार्यालय में शिकायत की थी कि एक जमीन के दाखिल खारिज के लिए उसने आनलाइन आवेदन किया। उनके अर्जी को खारिज कर दिया गया। दोबारा वे आनलाइन अर्जी दाखिल किए।
खगड़िया के महिला थाना के समीप एक चाय दुकान पर राजस्व कर्मी से शिकायतकर्ता ने बातचीत की, तो एक लाख रुपये का डिमांड किया गया। फिर 30 हजार मांगे गए। मगर 20 हजार में डील तय हुआ था और झीमा बहियार के समीप राशि लेने की बात तय की गई थी। शिकायत के आलोक में टीम द्वारा सत्यापन किया गया और आज बुधवार को रंगे हाथों रिश्वत लेते राजस्व कर्मी सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। निगरानी की बड़ी कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त कुछेक अधिकारी व कर्मियों के होश उड़ने लगे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।