Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आनंद मोहन कोई अपराधी नहीं'... मांझी बोले- आज जो कर रहे विरोध, कल तक वही कर रहे थे जेल से छुड़ाने की कोशिश

    By Amit JhaEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 07:37 PM (IST)

    मांझी ने भाजपा पर तंज कसते कहा कि जो आज विरोध कर रहे हैं कल तक वे ही गले मिल रहे थे। आनंद मोहन की रिहाई के लिए प्रयास कर रहे थे। भाजपा विपक्ष में है ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का स्वागत करते हम के कार्यकर्ता और ग्रामीण। जागरण

    जागरण संवाददाता, खगड़िया:  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता जीतनराम मांझी खगड़िया ने शनिवार को कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन कोई अपराधी नहीं हैं। आनंद मोहन की रिहाई कानून के बाहर जाकर नहीं, बल्कि कानून के तहत हुई है। आज जो लोग आनंद मोहन की रिहाई का विरोध कर रहे हैं, वहीं लोग कल तक उनसे गले मिल रहे थे और उनकी रिहाई के लिए कोशिश कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के अलौली प्रखंड में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा, जहां तक उनको जानकारी है, आनंद मोहन कोई अपराधी नहीं हैं। उनकी रिहाई कानून से बाहर जाकर नहीं, बल्कि कानून के तहत ही हुई है। जहां तक आनंद मोहन की रिहाई का विरोध करने की बात है तो जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उनको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब दे दिया है।

    मांझी ने  भाजपा  पर तंज कसते कहा कि जो आज विरोध कर रहे हैं, कल तक वे ही गले मिल रहे थे। आनंद मोहन की रिहाई के लिए प्रयास कर रहे थे। भाजपा विपक्ष में है और विपक्ष का काम है- सत्ता पक्ष का विरोध करना। पूर्व मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को लेकर बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार से हमारी बात हुई है। शराबबंदी पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर समीक्षा की जाएगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि शराबबंदी का क्या किया जाए।

    मैं कहूंगा- शराबियों को ढाई महीने से ज्यादा जेल ना भेजें

    उन्होंने कहा, 'अगर समीक्षा हुई तो मैं कहूंगा कि पीने वाले को ढाई महीने से ज्यादा के लिए जेल ना भेजें। जेलों में भी दबाव बढ़ गया है, जो हल्का होगा। कोर्ट में शराबबंदी के कारण बहुत केस लंबित हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को एक बार नहीं अनेक बार कहा है और मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि मेरे कहने पर ही दो-दो, तीन-तीन बार शराबबंदी को लेकर समीक्षा की गई है।'

    NDA के नेता महागठबंधन में शामिल हो रहे...

    मांझी ने कहा कि शराबबंदी में पदाधिकारियों की मनमानी के चलते हमारे गरीब तबके के लोग अधिक फंसे हैं। जितने भी केस हुए हैं, उनमें से 70 प्रतिशत केस गरीब लोगों पर हुए हैं। उन्होंने एनडीए गठबंधन में शामिल होने की बात पर कहा कि मैं यह कह रहा हूं कि एनडीए के बड़े-बड़े नेता महागठबंधन में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर बिहार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन भी मौजूद थे।