Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शिक्षा की मशाल थाम उम्मीद की अलख जला रही खगड़िया की दिप्ती, गरीब बच्चों को देती हैं निशुल्क शिक्षा

    By Amit JhaEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 10:34 PM (IST)

    खगड़िया की दिप्ती कुमारी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। खगड़िया के पीरनगरा पंचायत में उन्होंने कई महति काम करके आमजन के दुख को दूर करने का प्रयास किया है। दीप्ती ने सबसे पहले स्वामी छोटेलाल शिक्षण संस्थान पीरनगरा की स्थापना कर शिक्षा का अलख जगाने का काम उन्होंने किया जहां जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी दी जाती है।

    Hero Image
    शिक्षा का मशाल थामकर अंधियारा मिटा रही हैं दिप्ती। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया)। बिहार के खगड़िया की दिप्ती कुमारी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। सुदूर बेलदौर प्रखंड के पीरनगरा पंचायत में उन्होंने कई महति कार्य कर आमजन के दुख को दूर करने का प्रयास किया है।

    सर्वप्रथम स्वामी छोटेलाल शिक्षण संस्थान पीरनगरा की स्थापना कर शिक्षा का अलख जगाने का कार्य उन्होंने किया, जहां जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी दी जाती हैं। संपन्न घरों के बच्चों से शुल्क लिए जाते हैं।

    शिक्षा की अलख जगा रही दीप्ती

    महादलितों के बीच भी लगातार शिक्षा की अलख जगाने में दिप्ती लगी हुई है।   आज कई महादलित छात्र दिप्ती के प्रयास से शिक्षित हुए हैं और रोजी-रोजगार कर रहे हैं।

    साथ ही पंचायत की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। करीब दो वर्ष से प्राथमिक विद्यालय इटहरी बासा में शिक्षिका के पद पर हैं। वहां भी उनके बेहतर शिक्षण कार्य की प्रशंसा है।  पीरनगरा में भी शैक्षणिक गतिविधि जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल निकासी के प्रयास भी लाया रंग

    मालूम हो कि दिप्ती ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए खेतों से जल-जमाव को दूर करने के लिए ड्रैनेज की साफ-सफाई भी कराई। सीनियाही, सिंगरसामा समेत अन्य चौर- चांप से जल निकासी को लेकर उनका प्रयास रंग लाया। आज यहां के किसानों को भीषण जल जमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।

    बाल-विवाह के खिलाफ लोगों को करती हैं जागरूक

    अभी भी दीप्ति कुमारी समय निकालकर अपने संस्थान के जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाती है। साथ ही जरूरतमंद बच्चों को समय-समय पर किताबें समेत अन्य जरूरी सामग्री भी उपलब्ध कराती हैं। बाल-विवाह पर उनकी पैनी नजर है। इसको लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती हैं।

    यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident: अरवल में भीषण सड़क हादसा, RJD नेता समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत; दो की हालत गंभीर

    Bihar: चोरनी-चोरनी का मचा था शोर, पकड़ा गया तो निकला चोर; बिहार के इस जिले में चोरी की हैरान करने वाली वारदात