संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया)। बिहार के खगड़िया की दिप्ती कुमारी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। सुदूर बेलदौर प्रखंड के पीरनगरा पंचायत में उन्होंने कई महति कार्य कर आमजन के दुख को दूर करने का प्रयास किया है।
सर्वप्रथम स्वामी छोटेलाल शिक्षण संस्थान पीरनगरा की स्थापना कर शिक्षा का अलख जगाने का कार्य उन्होंने किया, जहां जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी दी जाती हैं। संपन्न घरों के बच्चों से शुल्क लिए जाते हैं।
शिक्षा की अलख जगा रही दीप्ती
महादलितों के बीच भी लगातार शिक्षा की अलख जगाने में दिप्ती लगी हुई है। आज कई महादलित छात्र दिप्ती के प्रयास से शिक्षित हुए हैं और रोजी-रोजगार कर रहे हैं।
साथ ही पंचायत की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। करीब दो वर्ष से प्राथमिक विद्यालय इटहरी बासा में शिक्षिका के पद पर हैं। वहां भी उनके बेहतर शिक्षण कार्य की प्रशंसा है। पीरनगरा में भी शैक्षणिक गतिविधि जारी है।
जल निकासी के प्रयास भी लाया रंग
मालूम हो कि दिप्ती ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए खेतों से जल-जमाव को दूर करने के लिए ड्रैनेज की साफ-सफाई भी कराई। सीनियाही, सिंगरसामा समेत अन्य चौर- चांप से जल निकासी को लेकर उनका प्रयास रंग लाया। आज यहां के किसानों को भीषण जल जमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
बाल-विवाह के खिलाफ लोगों को करती हैं जागरूक
अभी भी दीप्ति कुमारी समय निकालकर अपने संस्थान के जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाती है। साथ ही जरूरतमंद बच्चों को समय-समय पर किताबें समेत अन्य जरूरी सामग्री भी उपलब्ध कराती हैं। बाल-विवाह पर उनकी पैनी नजर है। इसको लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।