JDU के सीनियर नेता ने एक चुनावी रणनीतिकार को बताया 'भाड़े की कठपुतली', बोले- वो गुल्ली डंडा खेल रहे
वर्ष 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए सभी पार्टियां तैयारियों में लगी हैं। खगड़िया में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि नए दलों से एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने बिहार में हुए विकास कार्यों का श्रेय नीतीश कुमार को दिया।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। 2025 में ही बिहार विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर सभी दलों, गठबंधनों की ओर से तैयारी आरंभ है। कोई भी दल और गठबंधन कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। फिलहाल, जिला के चार में से दो विधानसभा सीट पर जदयू का कब्जा है, जबकि एक राजद और एक कांग्रेस के हिस्से में हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।
जदयू जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूती का दावा किया। कहा, फिर से नीतीश कुमार। अर्थात आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार बनेगी।
जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने नए-नए राजनीतिक दलों की सक्रियता को लेकर तीखा बयान देते हुए कहा कि खगड़िया में कौन आता है या जाता है, इससे एनडीए पर कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका इशारा साफ था। उन्हें कहा कि जनता इन्हें गंभीरता से नहीं लेती है। एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 से 2030 तक फिर से विकास का संकल्प पूरा करने के लिए तैयार है।
उन्होंने एक चुनावी रणनीतिकार को ‘भाड़े की कठपुतली’ करार दिया। उन्होंने कभी जदयू में बड़े पद पर रहे एक नेता पर भी खूब निशाना साधा। बोले, जदयू ने जिन्हें पहचान दी थी, आज वे ‘गुल्ली डंडा’ खेलने चले गए हैं। इस मौके पर जदयू नेता संदीप केडिया, डॉ. विद्यानंद दास, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, पंकज पटेल आदि मौजूद रहे।
जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है। सड़क, पुल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में जो विकास हुआ है, वह किसी सपने से कम नहीं है। जनता 2025 में इसका इनाम नीतीश कुमार को देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।