Bihar Crime: खगड़िया में दिल दहला देने वाली घटना, महज 1500 रुपये के विवाद में किशोर की गला रेतकर हुई हत्या
बात महज 1500 रुपये की थी जिसके चलते एक किशोर को अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसा बताया जा रहा है कि मृत अभिषेक ने कभी किसी से 1500 रुपये उधार लिए थे और उसी रकम को लौटाने के लिा उसे बार-बार धमकी मिल रही थी।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। खगड़िया में एक किशोर की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रांको गांव के विजया बहियार पोखर के समीप की है। मृतक अभिषेक तांती रांको गांव का ही रहने वाला था। शनिवार सुबह खेत का पटवन करने पहुंचे लोगों ने शव देखकर ग्रामीणों व पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा
बताया जा रहा है कि मात्र 1,500 रुपये के विवाद में 17 साल के किशोर अभिषेक की हत्या की गई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन घटना की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरंभिक छानबीन के बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरंभिक तौर पर लेनदेन को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है।
शुक्रवार शाम से ही लापता था अभिषेक
मृतक के स्वजन अभी सामान्य हालत में नहीं हैं। इस कारण उनका बयान नहीं लिया जा सका है। कुछ संदिग्ध युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतक के पिता बेचन तांती पोखर के समीप ही छोटी-मोटी दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम से ही उनका बेटा घर से लापता था। देर रात तक संपर्क न होने के बाद वह यह सोचकर सो गए कि शायद अभिषेक देर रात तक घर लौट आएगा। इसके बाद सुबह ही लाश मिलने की सूचना मिली।
शराबी बेटे के हमले से मौत की नींद सो गई महिला, फिर आरोपी अपने 10 साल के बेटे को लेकर हुआ फरार
अभिषेक को कई बार मिल चुकी थी धमकी
बताया जा रहा है कि अभिषेक ने किसी से 1,500 रुपये उधार लिए थे। उस रकम को लौटाने को लेकर अपराधी कई बार धमकी दे चुके थे। अभिषेक के गले और शरीर पर जख्म के कई निशान हैं। घटना के बाद से मृतक के स्वजन दहशत में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।