फुलेश्वर नाथ मंदिर की महिमा है अगम अपार
बेलदौर, (खगड़िया) संवाद सूत्र: प्रखंड कार्यालय से सटे पूरब उत्तर तिलाठी स्थित बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर की महिमा अगम अपार है। मंदिर परिसर लगभग 8 एकड़ में फैला है। इस मंदिर की सुंदरता को चार चांद लगा रहा है। मंदिर के चारों तरफ धारीदार घने बगीचा। मंदिर में स्थापित शिवलिंग गिने चुने ज्योर्तिलिंगों में से एक माना जाता है। जिसमें लोगों को अपना अक्स दिखाई देता है। वहीं अरघा पर शिवलिंग रखा है इसके बारे में लोगों का कहना है अरघा अष्टधातु का है। जो आपरूपी है। यह कितना वर्ष पुराना है इसका सही अंदाजा लगा पाना संभव नहीं हो पाया है। वहीं लोगों का कहना है सीता मैया इसी स्थल से फूल तोड़कर ले जाती थी। जनश्रुति के मुताबिक महाभारत की लड़ाई समाप्त होने के बाद पांचों भाई पांडव मोझ के खोज में निकले थे। इस दौरान मंदिर स्थित वट वृक्ष के पास अपने- अपने अस्त्र शस्त्र रखकर भोले की पूजा अर्चना की थी। सदियों पूर्व यह शिवलिंग मिट्टी के घर में स्थापित था। लेकिन 1982 ई. में जनसहयोग द्वारा मंदिर का निर्माण करवाया गया। 1980 के दशक से ही हजारों श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर मंदिर में जलाभिषेक करना शुरू किया। यह सिलसिला अनवरत जारी है। वहीं मंदिर से ठीक सामने भगवती का स्थान है। इस संबंध में लोगों ने बताया आदिकाल में चननदोह स्थान स्थित भगवती का स्थान और फुलेश्वर नाथ मंदिर के बीच में बहुत बड़ी नदी बहती थी। इसको लेकर भगवती सोने की नाव से प्रत्येक दिन पूजा अर्चना करने आती थी। इसलिए इस स्थल को शिव शक्ति के नाम से भी जाना जाता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।