पोल्ट्री फार्म हटाने का आदेश
खगड़िया, जागरण संवाददाता: मानसी थाना क्षेत्र के घरारी गांव में एक मुर्गा फार्म द्वारा गंदगी फैलाए जाने की शिकायत मिलने पर अनुमंडल दंडाधिकारी ने फार्म को उक्त स्थल से हटाने का आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घरारी निवासी सत्यनारायण सिंह ने एसडीओ खगड़िया के न्यायालय में अपने बगल में संचालित एक मुर्गा फार्म से आ रही दुर्गध को लेकर शिकायत की थी। अनुमंडल दंडाधिकारी ने इसकी जांच मानसी थाना से कराया। मानसी थाना ने जांच प्रतिवेदन में लिखा गया है कि घनी आबादी के बीच मुर्गाफार्म खोला गया है। जिसके मल-मूत्र के दुर्गध से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इससे आम लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। जिससे किसी भी समय महामारी फैल सकती है। चूंकि प्रचंड गर्मी में दुर्गध से महामारी फैलने की संभावना रहती है। इसलिए घनी आबादी के बीच मुर्गा फार्म बंद करना आवश्यक है। पोल्ट्री फार्म मालिक द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश खगड़िया के न्यायालय में आदेश के खिलाफ अपील की बात न्यायालय को बताई गई। अनुमंडल दंडाधिकारी ने मुर्गा फार्म मालिक को शीघ्र पोल्ट्री फार्म विवादित स्थल से हटाकर अन्यत्र खोलने का निर्देश दिया है। आदेश की प्रति अनुपालन कराने के लिए मानसी थाना को भी दिया गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।