पदाधिकारियों ने किया कई केंद्रों का निरीक्षण
बेलदौर, (खगड़िया) संवाद सूत्र: मंगलवार को सेव द चिल्ड्रेन के यूके से आये केपी हो ने बेलदौर के कई गांवों का दौरा किया। जानकारी के मुताबिक सेव द चिल्ड्रेन की सहयोग से किसान विकास ट्रस्ट के द्वारा बेलदौर के पांच पंचायत के तीस गांव के बच्चों के बीच चलाये जा रहे योजनाओं का मुआयना किया। परियोजना के तहत माली गांव के मुस्लिम टोला, अकाहा एवं पिरनगरा के निम्हीपार मुसहरी का दौरा कर सीपीसी एवं बाल पंचायत के बच्चों से केपीहो ने बातें की। बच्चों की भागीदारी कहां- कहां हो रही हैं। बच्चों की भागीदारी किस स्तर तक पहुंची है। पंचायत के लोगों की भागीदारी को लेकर सीपीसी एवं बाल पंचायत के लोगों से बात कर मूल्यांकन किया। इस दौरे के दौरान किसान विकास ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रभात कुमार, प्रोजेक्ट कोडिनेटर लीजा खुशबू, फील्ड कोडिनेटर अवधेश कुमार ट्रस्ट के संगठक कृष्ण मोहन सिंह उर्फ मुन्ना जी भी उनके साथ विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान विभिन्न गांव के बाल पंचायत के बच्चों ने भागीदारी को लेकर अपनी-अपनी राय से पर्यवेक्षक को अवगत कराया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।