एनएसएस का मनाया गया स्थापना दिवस
खगड़िया। स्थानीय कोशी कॉलेज एवं महिला महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस सम

खगड़िया। स्थानीय कोशी कॉलेज एवं महिला महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस समारोह आयोजित की गई। कोशी कालेज में समारोह की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डा. रामपूजन सिंह ने की। कार्यक्रम के शुरुआत में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. महेश्वर मिश्र ने कहा कि 24 सितंबर 1969 के इतिहास को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष से जोड़ते हुए राधा कृष्णन पंडित, जवाहर लाल नेहरू, डा. सीडी देशमुख आदि ने एनएसएस को कार्यरूप देने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सेवा योजना के महत्व, उद्देश्य और प्रतीक चिन्ह पर भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान एनएसएस स्वयं सेवकों के बीच क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर डा. आनंद कुमार, डा. एससी आर चंदेल, डा. कपिलदेव महतो, डा. अनिल ठाकुर, डा. नरेश प्रसाद यादव आदि ने भी संबोधित किया। दूसरी ओर महिला महाविद्यालय में एनएसएस की स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान पूजा और शिल्पी ने प्रस्तुति करते हुए मैया यशोदा, तेरा कन्हैया गीत प्रस्तुति किया। साथ ही नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं पल्लवी, आरती भजन-गजल आदि का प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन डा. सुशीला कुमारी ने किया तथा राष्ट्रीय सेवा का इतिहास प्रस्तुत किया। प्राचार्य डा. संजीव नंदन शर्मा ने कहा कि निष्ठापूर्वक काम समय पर करना भी समाज सेवा है। जबकि डा. शोभा रानी, डा. वंदना रानी, डा. रेणुका, बद्रीनारायण पाठक आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर दर्जनों छात्राएं भी मौजूद थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।