Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिवसीय कबड्डी महाकुंभ संपन्न

    By Edited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2015 08:36 PM (IST)

    खगड़िया। जेएनकेटी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय बिहार राज्य अंडर-20 कबड्डी चैंपियनशिप का समापन बुधवार क

    खगड़िया। जेएनकेटी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय बिहार राज्य अंडर-20 कबड्डी चैंपियनशिप का समापन बुधवार की संध्या हुआ। उमड़ते-धुमड़ते बादल और बीच-बीच में रिमझिम बारिश के बीच आज कई मैच खेल गए। हालांकि बालक और बालिका किसी भी वर्ग में खगड़िया को 'ताज' नहीं मिला। परंतु, दोनों वर्ग में यहां के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालिका वर्ग में खगड़िया की टीम सेमीफाइनल में पहुंची, परंतु बेगूसराय के हाथों उसे शिकस्त मिली। बेगूसराय ने 28-12 से यह मैच फतह किया। खगड़िया तथा बक्सर तीसरे स्थान पर रही। हालांकि फाइनल में पटना का शानदार प्रदर्शन रहा। शमा परवीन व कोमल के प्रदर्शन के आगे बेगूसराय की टीम नतमस्तक हो गई। मुकाबला एकतरफा रहा। पटना 37-05 से विजयी रही।

    वहीं बालक वर्ग में खगड़िया की टीम पटना को हरा फाइनल में पहुंचने में सफल रही। परंतु, वह विजयी परचम नहीं लहरा सकी। कड़े मुकाबले में बेगूसराय ने 35-29 से खगड़िया को हराया। इस खेल में खगड़िया के कई खिलाड़ी चमके। अल्प संसाधन और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले यहां के खिलाड़ियों ने अपने खेल से बाहर से आए रेफरी, खेलप्रेमियों का मन मोह लिया।

    इधर, दोनों विजयी टीम को एसपी अनिल कुमार सिंह ने कप प्रदान किया।

    मौके पर सदर एसडीओ शिव कुमार शैव, डीईओ डा. ब्रज किशोर सिंह, जदयू प्रवक्ता अरविंद मोहन, डा. जैनेंद्र, डा. प्रेम शंकर, विनय कुमार, डा. प्रेम कुमार, संजीव प्रकाश, सुजीत बजाज, जिला कबड्डी संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रद्युमन कुमार सिंह, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, खेल शिक्षक अनिल कुमार, शशिरंजन, जदयू नेता बबलू मंडल, बैंक कर्मी अजित कांत वर्मा आदि मौजूद थे।