Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में उठी खेत मजदूर कल्याणकारी बोर्ड की मांग

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Sep 2014 08:46 PM (IST)

    खगड़िया, संवाद सूत्र: खेत मजदूरों के लिए व्यापक केन्द्रीय कानून बनाने तथा बिहार में खेत मजदूर कल्याणकारी बोर्ड का गठन करने सहित 15 सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को एसडीएम के समक्ष बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन ने धरना दिया। इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्ताओं ने दिखाए आक्रोशित तेवर

    धरनास्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि किसान दिन रात खेतों में अपने मेहनत से अनाज पैदा कर देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला खेत मजदूर आज भी गरीब और भूखा हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों के बदहाल जीवन में अच्छे दिन आने का सपना टूटकर बिखर गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में झूठ के सहारे सत्ता पाने वालों के वादों की पोल खुल चुकी है। वहीं, भाकपा राज्य परिषद सदस्य प्रभाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार महंगाई पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है। बाढ़, सुखाड़ एवं बिजली संकट का स्थायी निदान किया जाय। जबकि, अध्यक्षता कर रहे नंदकिशोर यादव ने कहा डुमरी घाट पुल का मरम्मत अविलंब होना सुनिश्चित की जाए। साथ ही तत्काल स्टील पाइल ब्रिज का मरम्मत कर चालू करें। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा की गारंटी के तहत जनवितरण प्रणाली को दुरूस्त कर प्रति व्यक्ति बीपीएल परिवार सहित सभी गरीबों को कम से कम 35 किलो चावल गेहूं एक रुपये किलो की दर से प्रतिमाह मुहैया करो। मौके पर जिला किसान सभा के जिलाध्यक्ष गुणेश्वर प्रसाद, खेमयू के मंत्री नारायण साह, विष्णुदेव शर्मा, पुनीत मुखिया, मनोज सदा आदि ने भी सभा को संबोधित किया। इसके उपरांत एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से मिलकर स्मार पत्र सौंपा।