Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News : NH 81 पर हाइवा से कुचलकर युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

    Updated: Wed, 15 May 2024 03:36 PM (IST)

    Bihar News कटिहार में NH 81 पर हाइवा से कुचलकर युवक की मौत हो गई है। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटाया। युवक मछली का कारोबार करता था। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    Hero Image
    NH 81 पर हाइवा से कुचलकर युवक की मौत

    संवाद सूत्र, प्राणपुर (कटिहार)। कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुचियाही गांव के समीप एनएच 81पर हाइवा से कुचलकर 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया। घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान कुचियाही गांव के मो सनाउल उर्फ कालू के रूप में हुई है। युवक मछली का कारोबार करता था।

    हाइवा ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया

    मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह सनाउल्ला साइकिल से मछली खरीदने लाभा की ओर जा रहा था। कटिहार की ओर से तेज गति से आ रहे हाइवा ने कुचियाही गांव के समीप साइकिल सवार युवक को कुचल दिया।

    घटना के बाद चालक घटना स्थल से पांच किमी दूर जाकर हाइवा को सड़क पर छोड़ फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक एनएच 81 को जाम रखा। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

    घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

    घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत महतो ,रोशना थानाध्यक्ष तारिक अनवर अंसारी एवं इंस्पेक्टर इकबाल अहमद खान मौके पर पहुंचे। घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है। चालक फरार हो गया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

    यह भी पढ़े-

    ED और CBI की क्यों जरूरत? CM हिमंत ने सबकुछ कर दिया स्पष्ट; बताया कहां-कहां से मिलेंगे और पैसे

    Bihar Politics : हाजीपुर में तेजस्वी हुए एक्टिव तो नीतीश ने भी झोंकी ताकत, चिराग के लिए इस नेता को किया सेट; मची हलचल