Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यशाला में बाल विवाह के मामलों में कमी लाने पर चर्चा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 05:46 PM (IST)

    संवाद सूत्र बलरामपुर (कटिहार) बलरामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में यूनिसेफ की सहयोगी संस्था एक्शन एड के सहयोग से प्रखंड स्तरीय बालविवाह दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल संरक्षण को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।

    Hero Image
    कार्यशाला में बाल विवाह के मामलों में कमी लाने पर चर्चा

    संवाद सूत्र, बलरामपुर (कटिहार): बलरामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में यूनिसेफ की सहयोगी संस्था एक्शन एड के सहयोग से प्रखंड स्तरीय बालविवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल संरक्षण को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।

    कार्यशाला में मुख्य रूप से बीडीओ शशिम सौरभ मणि, सीडीपीओ बबिता राय सहित पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि एवं कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यशाला में मुख्य रूप से बाल विवाह के मामलों में कमी लाने का प्रस्ताव लिया गया कि शादी से पूर्व माता पिता की लिखित स्वीकृति दें कि लड़का या लड़की की शादी सही उम्र में हो रही है। साथ ही पंचायत स्तर पर मुखिया एवं सरपंच के द्वारा इसे अनुमोदित किया जाना अनिवार्य होना चाहिए। बैठक में एक्शन एड के प्रणव कुमार एवं प्रियंका ने समिति के गठन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए बालश्रम, बाल विवाह और बाल तस्करी रोकने, शिक्षा की मुख्यधारा से बच्चों को जोड़ने, सामाजिक सुरक्षा योजना, यौन शोषण से सुरक्षा, कौशल प्रशिक्षण, बच्चों के खिलाफ हिसा, दु‌र्व्यवहार आदि की रोकथाम पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मौके पर बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कई विषम परिस्थितियों में बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान एवं खतरा होता है। ऐसे जगहों पर पंचायत एवं वार्ड स्तर पर बच्चों को चिह्नित कर उनके नुकसान या खतरा को कम करने की कोशिश की जा सके, इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए। बाल आधिकार को लेकर प्रखंड में अनेक माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा। वहीं सीडीपीओ ने कहा कि प्रखंड में ऐसे बच्चों को चिन्हित करने की जरूरत है जो बेसहारा हो एवं उनको परवरिश योजना से जोड़ा जा सके। बताया कि कम उम्र में शादी होने से अधिकांश लडकियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर प्रशासन के साथ ही ग्रामीणों को भी जागरूक करने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें