मार्च आते ही सूखने लगता है सरकारी तालाब का हलक
कटिहार। जल जीवन हरियाली अभियान के बीच अमदाबाद प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित सरकारी तालाब

कटिहार। जल, जीवन हरियाली अभियान के बीच अमदाबाद प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित सरकारी तालाब की हलक मार्च माह आते-आते ही सूख जाता है। फलाफल गर्मी में यह तालाब पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने के लायक भी नहीं रह पाता है। वर्तमान में भी यह तालाब पूरी तरह से सूखा हुआ है। यह तालाब अतिक्रमित भी नहीं है। तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर विधायक कोष से सीढि़यों का निर्माण भी हुआ है, लेकिन वर्षभर इसमें जल का संचय नहीं हो पाता है एवं मार्च माह तक यह तालाब बिल्कुल सूखे की स्थिति में आ जाता है। गौरतलब हो कि अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय से सटा यह तालाब काफी उपयोगी है। इस तालाब के समीप से ही भरत टोला दुर्गापुर भवानीपुर खट्टी आदि गांवों को जाने वाली सड़क गुजरती है। काफी पूर्व में गर्मी के मौसम में तालाब में पानी रहने की स्थिति में इस होकर गुजरने वाले लोग इसके जल का उपयोग भी करते थे। पथिक यहां हाथ-मुंह धोकर कुछ देर आराम भी करते थे। वर्तमान में यह लगभग सूख चुका है। बीच के समय में इस तालाब की स्थिति और भी दयनीय थी। जंगली लताओं से पूरा तालाब अटा पड़ा था, लेकिन जल जीवन हरियाली के तहत इस तालाब की सुधि ली गई। इसकी साफ-सफाई के साथ इसकी गहराई को भी बढ़ाया गया था, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर इसके चारों तरफ पौधारोपण भी किया गया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से इसके किनारों पर सीढि़यों का भी निर्माण किया गया है। बारिश के दिनों में तो तालाब लबालब भरा रहता है लेकिन बरसात खत्म होते ही यह सूखने भी लगता है। मुखिया ललिता देवी ने बताया कि पोखर के जीर्णोद्धार को लेकर साफ सफाई का कार्य एवं इसके किनारों पर पौधारोपण का कार्य मनरेगा के तहत कराया गया है। समाजसेवी सरवन सराफ ने बताया कि वर्तमान दौर में जल संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। भूमि के जल स्तर को बनाए रखने में तालाबों का काफी योगदान है। श्री श्राफ ने कहा कि यह पोखर काफी गहरा है बावजूद इसमें वर्ष भर जल नहीं रहता है इसमें वर्ष भर जल बनाए रखने को लेकर आवश्यक कदम उठाने की जरुरत है। लोगों के लिए यह आस्था का भी केंद्र है। शादी ब्याह सहित अन्य अवसरों पर लोग यहां लोग पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं छठ पर्व के दौरान काफी संख्या में व्रती यहां जमा होकर छठ पूजा करते हैं। 7

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।