Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी, तेजस्वी यादव आज कटिहार में करेंगे वोटर अधिकार यात्रा... कुरसेला, कोढ़ा होकर पप्पू यादव के गढ़ पूर्णिया में होगी इंट्री
Voter Adhikar Yatra राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के साथ आज कटिहार पहुंचेंगे। यहां कुरसेला से कोढ़ा के रास्ते शहरी क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए कदवा कुम्हरी में जनसभा के संबोधन के पश्चात पूर्णिया के लिए रवाना होंगे। शहरी क्षेत्र में शाम चार बजे कारगिल चौक से यात्रा प्रारंभ होगी।
संवाद सहयोगी, कटिहार। Voter Adhikar Yatra कटिहार के कुरसेला से शुक्रवार को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी। सुबह आठ बजे कुरसेला स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर यात्रा की शुरुआत होगी। यहां से कोढ़ा, शहर से होकर यात्रा कदवा के कुम्हरी पहुंचेगा। तदुपरांत पूर्णिया जिला के लिए प्रस्थान होगा। इधर, वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर जिला कांग्रेस ने ताकत झोंक दी हैं। कांग्रेस में पार्टी से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं के बैठक का दौर जारी हैं।
कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के आवास को कंट्रोल रूम बनाया गया है। यात्रा को लेकर शुक्रवार को कांग्रेसियों की बैठक हुई। इसमें वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी की समीक्षा करते हुए विशेष चर्चा किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कटिहार जिले के कुरसेला चौक से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की जाएगी।
इस यात्रा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी व बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ-साथ महागठबंधन के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। कुरसेला चौक से समेली, डूमर, गेड़ाबारी के रास्ते कोढ़ा विधानसभा के सिमरिया यह यात्रा पहुंचेगी। जहां विश्राम किया जाएगा।
इसके पश्चात यह यात्रा चार बजे शाम कारगिल चौक से शुरू होकर अंबेडकर चौक और मोंगरा फाटक चौक होते डंडखोरा- सौनेली के रास्ते कदवा कुम्हरी के लिए प्रस्थान करेगी। कुम्हरी में एक जनसभा को संबोधित करने के पश्चात यह यात्रा पूर्णिया जिला के लिए प्रस्थान कर जाएगी।
यात्रा मार्ग के तीन विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के विधायक
कटिहार जिले में वोट अधिकार यात्रा को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी काफी बढ़ी हुई है। महागठबंघन द्वारा इस यात्रा को सफल बनाने को लेकर जुटे हुए है। वही विभिन्न राजनीतिक दलों के संभावित नेता अपनी भविष्य राजनीतिक क्षेत्र में तलाशने को लेकर अपने अपने क्षेत्र में अपनी ताकत की एहसास दिलाने को लेकर समर्थकों को इस अभियान की भागीदारी बनाने को लेकर गांव गांव में दस्तक दिया है। ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि यह यात्रा जिस मार्ग से गुजरेगी उसमें से तीन क्षेत्र में एनडीए के विधायक है।
वोटर अधिकार यात्रा कटिहार जिले के बरारी विधानसभा के कुरसेला से गुजरेगी। इसमें जदयू के विधायक विजय सिंह हैं। इसके बाद यह यात्रा कोढा़ विधानसभा से गुजरेगी। कोढ़ा विधानसभा से वर्तमान में भाजपा से कविता पासवान विधायक है। कोढ़ा विधानसभा से यह यात्रा सदर विधानसभा पहुंचेगी। भाजपा के गढ़ माने जाने वाले सदर विधानसभा में लगातार चार बार से भाजपा के तारकिशोर प्रसाद विधायक के कुर्सी पर काबिज है।
इन रास्तों पर महागठबंधन के कई नेता सक्रिय हैं। आलाकमान की नजरों में आने के लिए एड़ी-चोटी एक कर दिए हैं। कदवा विधान सभा में कांग्रेस के विधायक डा शकील अहमद खान विधायक हैं। बाढ़ व कटाव झेल रहे इस क्षेत्र के मतदाताओं को इस यात्रा के माध्यम से गोलबंद करने को लेकर पार्टी के लोग जुटे हुए हैं।
सांसद तारिक अनवर ने झोंकी ताकत
सांसद तारिक अनवर ने वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। क्षेत्र में लगातार दौरा कर जनसंवाद कर रहे है। हालांंकि इस दौरान उन्हें लोगों द्वारा क्षेत्र की समस्या से भी अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में समेली में बैठक के दौरान ग्रामीणों ने सामुदायिक स्थलों जैसे शिवमंदिर चौंक, छोटी काली स्थान विष्णिचक समेली के प्रांगण के अलावा अन्य दर्जनों जगहों पर हाई मास्क लाइट व जर्जर सड़क की मरम्मती की मांग की। सांसद ने अधिवक्ता संघ के कार्यालय पहुंचे। अधिवक्ताओं से समर्थन की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।