Bihar: कटिहार में श्राद्ध का भोज खाने के बाद पूरा गांव बीमार, 125 लोग फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार; तीन गंभीर
कटिहार के एक गांव में श्राद्ध का भोज खाने के बाद पूरा गांव बीमार पड़ गया। रात में खाना खाने के बाद सुबह होते-होते लोगों में उल्टी और दस्त की परेशानी होनी लगी। लगभग 125 लोगों के बीमार होने की खबर है। तीन की हालत गंभीर है।