Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: 36.40 करोड़ की लागत से शहरी क्षेत्र का होगा सौंदर्यीकरण, इन योजनाओं पर होगा काम

    कटिहार में मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 36 करोड़ से अधिक की तीन परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। इनमें पटेल चौक से चांदनी चौक तिनगछिया काली मंदिर से रोजितपुर और तिनगछिया बाजार समिति से कटिहार-मनिहारी पथ तक सड़क और नाला निर्माण कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं से आवागमन सुगम होगा और जल जमाव की समस्या दूर होगी। इस योजना से क्षेत्रवासी खुश हैं।

    By Pradeep Gupta Edited By: Ashish Mishra Updated: Sun, 06 Jul 2025 12:02 PM (IST)
    Hero Image
    36.40 करोड़ की लागत से शहरी क्षेत्र में तीन योजनाओं पर होगा कार्य। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, कटिहार। पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार विधानसभा क्षेत्र के कटिहार नगर में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के चयनित तीन योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाएगा।

    इसके लिए 36 करोड़ 40 लाख 53 हजार आठ सौ 55 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति नगर विकास एवं आवास विभाग ने दिया है।

    जिसमें पटेल चौक से तिनगछिया बाजार समिति एवं फसिया होते हुए चांदनी चौक तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य 13 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से किया जायेगा।

    वही, तिनगछिया काली मंदिर से वेयर हाउस एवं कृषि विज्ञान केंद्र होते हुए रोजितपुर तक 5 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से पथ का निर्माण कार्य तथा तिनगछिया बाजार समिति चौक से भौड़ाबाड़ी होते हुए कटिहार-मनिहारी पथ तक कार्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पथ एवं नाला निर्माण कार्य लगभग 10 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से बनाने वाली पथ की स्वीकृति दी गई है। इनकी निविदा प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

    जल्द ही योजना को रूप दिया जाने लगेगा। उन्होंने कहा की इन तीनों सड़कों के निर्माण से इस क्षेत्र में आवागमन सुलभ हो जाएगा।

    प्रथम चरण में 13 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पटेल चौक से तिनगछिया बाजार समिति एवं फसियां होते हुए चांदनी चौक तक पथ का सुदृढ़ीकरण एवं पक्की कारण तथा नाला निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

    इस पथ के पक्की करण एवं नाला निर्माण से फसिया में पूर्व से निर्मित तकनीकी त्रुटि युक्त नाला के निर्माण से अब तक हो रहे जल जमाव की स्थिति समाप्त हो जाएगी।

    इससे आवागमन भी सुविधा भी बेहतर होगी। इन योजनाओं की स्वीकृति पर इस क्षेत्र वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।