कटिहार-बरौनी रेल पथ पर ब्लाक रही डाउन लाइन, कई ट्रेनें रद
कटिहार। कटिहार- बरौनी रेल पथ पर ईसी रेल अंतर्गत लखमनिया और साहेबपुर कमाल में ट्रैक
कटिहार। कटिहार- बरौनी रेल पथ पर ईसी रेल अंतर्गत लखमनिया और साहेबपुर कमाल में ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण रविवार से ही डाउन लाइन ब्लॉक है। इस कारण लगातार दूसरे दिन रविवार को भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। कई ट्रेनें रद रही तो कई शार्ट टर्मिनेट किया गया। सोनपुर डिवीजन के डीआरएम सोनपुर अतुल्य सिन्हा ने बताया कि लखमनिया और साहेबपुर कमाल के बीच डाउन लाइन के एम 138/11-13 में बारिश की वजह से रेलवे ट्रेक पर पानी आने के कारण मिट्टी धस गई है। इस कारण लगभग 25 से 30 मीटर रेल पटरी नीचे धस गई। इससे डाउन लाइन ब्लॉक हो गया है। युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात ट्रायल के बाद पुन: रेल परिचालन शुरू होने की संभावना है। वहीं यात्रियों की सुविधा के मद्देन•ार अप लाइन से धीरे-धीरे महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन को जारी रखा गया हैं। कई ट्रेने रही रद
: ट्रेन नंबर 15713/14 कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13248 राजेंद्रनगर न्यूजलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस, 55221 कटिहार दरभंगा पैसेंजर, 55223 कटिहार बरौनी पैसेंजर, 55537 कटिहार समस्तीपुर पैसेंजर सहित कई ट्रेनें अप डाउन में रद रही। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इन ट्रेनों को किया गया है शार्ट टर्मिनेट :
ट्रेन नंबर 28181/82 टाटा ¨लक एक्सप्रेस को बरौनी कटिहार के बीच, 23226/25 बरौनी सहरसा के बीच, 12567/68 पटना-सहरसा के बीच, 13205/06 सहरसा-पटना के बीच सहित कई जोड़ी ट्रेने अप-डाउन में शार्ट टर्मिनेट की गई। इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन :
ट्रेन नंबर 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस, साप्ताहिक ट्रेन नंबर 15716 गरीबनवाज ऐक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15910 अवध असम एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15484 महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन मार्ग परिवर्तित रुट से कटिहार पहुंची। जबकि साप्ताहिक ट्रेन नंबर 15667 गांधीधाम एक्सप्रेस, 12519 एसी स्पेशल, 15631 जोधपुर एक्सप्रेस, 14020 अगरतल्ला एक्सप्रेस आदि ट्रेन मार्ग परिवर्तित रुट क्यूल होते हुए परिचालित हुई। इस कारण ये ट्रेने कटिहार नहीं आई। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नौ सितम्बर तक ये आठ जोड़ी पैसेंजर ट्रेंने रहेगी रद :
ट्रेन नंबर 63273/76, 55525/26, 63201/02, 63215/06, 55223/24, 55221/22, 55537/38 सहित बरौनी कटिहार पैसेंजर ट्रेन 55539/40 आगामी नौ सितम्बर तक रद रहेगी। वहीं मंगलवार को भी कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन कटिहार पटना के बीच एवं टाटा ¨लक एक्सप्रेस कटिहार बरौनी के बीच अप-डाउन में रद रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।